श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई और मोर्टार दागे गए. इसमें भारतीय सेना के 16 कोर में तैनात जवान नायक अनीश थॉमस शहीद हो गए. इसके अलावा एक अधिकारी सहित दो अन्य घायल हो गए.
सेना के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी की ओर से गोलीबारी सुंदरबनी सेक्टर में हुई. इसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. बताया जा रहा है कि सुंदरबनी सेक्टर में संघर्षविराम उल्लंघन में घायल हुए सेना के नायक अनीश थॉमस की इलाज के दौरान शहीद हो गए.
पढ़ें: एलएसी पर तनाव : सर्दियों में भी डटी रहेगी भारतीय सेना, की विशेष तैयारी
नायक अनीश थॉमस एक बहादुर, अत्यधिक प्रेरित और ईमानदार सैनिक थे. राष्ट्र हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए उनका ऋणी रहेगा.
बता दें कि 15 सितंबर को पाक की ओर से राजौरी जिले में संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया था. इसके बाद अनीश थॉमस घायल हो गए थे. जिसके बाद इलाज के दौरान आज नायक अनीश थॉमस की शहीद हो गए.