ETV Bharat / bharat

BTC पर सांसद ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, CBI जांच की मांग - असम निर्दल सांसद

असम के छठी अनुसूची वाले क्षेत्र में गावों के विकास के लिए सांसद ने प्रत्यक्ष चुनाव कराने की मांग की है. उन्होने कहा कि बीटीसी के अधिकारियों ने विकास के नाम नेताओं के साथ मिलकर रुपयों का गबन किया है. पढ़ें पूरी खबर...

नाबा सरनिया
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 11:45 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 1:29 AM IST

नई दिल्ली: असम के सांसद नाबा सरनिया ने बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (BTC) के कामकाज पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और बीटीसी के अधिकारियों, उससे जुड़ें लोगों की सरकार से CBI जांच करने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में युक्त अधिकारियों के खिलाफ जांच चलाकर उनकी अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया जाए.

सांसद ने असम राज्य के छठे अनुसूची क्षेत्रों में ग्राम विकास समिति परिषद (VCDC) को भंग करने की मांग की है.

उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि विकास के नाम पर असम में वीसीडीसी के अधिकारी और नेता भारी पैमाने पर धन निकासी कर रहे हैं लेकिन क्षेत्र का विकास नहीं कर रहें हैं.

ईटीवी भारत से बात करते सांसद नाबा सरानिया

सरनिया ने आगे कहा कि बीटीसी क्षेत्र में नेता और प्रशासन के लोग आपस में मिले हुए हैं.

सांसद ने कहा कि वह एक राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे और अगामी बीटीसी का चुनाव लड़ेंगे.

सरनिया ने असम के छात्र नेता लफीकुल इस्लाम की हत्या की जांच का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी मौत के बाद से मामले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी थी. लेकिन यह दूसरा साल है अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है. बता दें, लफीकुल की 2017 में हत्या कर दी गई थी.

पढ़ेंः असम: प्रशासन की बड़ी लापरवाही, आठ वर्षीय बच्ची संदिग्ध मतदाता घोषित

बता दें कि बीटीसी का गठन पूर्ववर्ती विघटित उग्रवादी संगठन (BLT), असम और केंद्र सरकार के बीच हुए 2003 के समझौते के बाद हुआ है. 2003 के बाद से बीटीसी क्षेत्रों में पंचायत चुनाव को खत्म कर दिया गया है.

नई दिल्ली: असम के सांसद नाबा सरनिया ने बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (BTC) के कामकाज पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और बीटीसी के अधिकारियों, उससे जुड़ें लोगों की सरकार से CBI जांच करने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में युक्त अधिकारियों के खिलाफ जांच चलाकर उनकी अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया जाए.

सांसद ने असम राज्य के छठे अनुसूची क्षेत्रों में ग्राम विकास समिति परिषद (VCDC) को भंग करने की मांग की है.

उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि विकास के नाम पर असम में वीसीडीसी के अधिकारी और नेता भारी पैमाने पर धन निकासी कर रहे हैं लेकिन क्षेत्र का विकास नहीं कर रहें हैं.

ईटीवी भारत से बात करते सांसद नाबा सरानिया

सरनिया ने आगे कहा कि बीटीसी क्षेत्र में नेता और प्रशासन के लोग आपस में मिले हुए हैं.

सांसद ने कहा कि वह एक राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे और अगामी बीटीसी का चुनाव लड़ेंगे.

सरनिया ने असम के छात्र नेता लफीकुल इस्लाम की हत्या की जांच का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी मौत के बाद से मामले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी थी. लेकिन यह दूसरा साल है अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है. बता दें, लफीकुल की 2017 में हत्या कर दी गई थी.

पढ़ेंः असम: प्रशासन की बड़ी लापरवाही, आठ वर्षीय बच्ची संदिग्ध मतदाता घोषित

बता दें कि बीटीसी का गठन पूर्ववर्ती विघटित उग्रवादी संगठन (BLT), असम और केंद्र सरकार के बीच हुए 2003 के समझौते के बाद हुआ है. 2003 के बाद से बीटीसी क्षेत्रों में पंचायत चुनाव को खत्म कर दिया गया है.

Intro:New Delhi: Alleging rampant corruption in the functioning of Bodoland Territorial Council (BTC), Naba Sarania an MP from Assam on Friday has demanded for CBI enquiry. He also demanded to dissolve the Village Council Development Committee (VCDC) system in the sixth schedule areas of the state.


Body:"In the name of development all the officials engaged with VCDC and leader are siphoning huge amount of money. There are corruptions everywhere in the BTC areas. There is no development works. VCDC should be dissolved," said Naba Sarania in an exclusive interview to ETV Bharat.

Sarania, an independent MP, said that he will form a political party and contest the forthcoming BTC elections.

BTC was formed following a memorandum of settlement between erstwhile Bodo Liberation Tigers (BLT, a disbanded militant organisation), Assam and central government in 2003. And since 2003 Panchayat system does not exist in BTC area with effect of the Sixth Schedule of the Constitution.

VCDC is an alternative arrangement of Village Panchayat.


Conclusion:Sarania further said that there is nexus between politicians and administration in BTC area.

Referring to the investigation into the murder of student leader Lafiqul Islam, Sarania said, "CBI had started the investigation. This is the second year, no result came our as of now."

Lafiqul was shot dead by miscreants in August 2017.

end
Last Updated : Sep 28, 2019, 1:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.