बेंगलुरु: नवरात्र का त्योहार पूरे देश भर में जोर-शोर से मनाया जा रहा है. मंगलवार को विजयादशमी उत्सव है और इसी उपलक्ष्य में सोमवार को कर्नाटक में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने शहर में मार्च किया. इस दौरान वे शहर के प्रमुख सड़कों और चौराहों से गुजरे.
राजनीति में विचारधारा के स्तर पर एक दूसरे के धुर विरोधी माने गए मुस्लिम और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने एक नई मिसाल पेश की. यहां मुसलमानों ने आरएसएस के पथ संचलन कार्यक्रम में फूलों की बारिश की है.
ये भी पढ़ेंः कर्नाटक की नीतू बनी मिस ट्रांस क्वीन इंडिया 2019, वीना सेंद्रे ने ताज पहनाया
बता दें कि आरएसएस कार्यकर्ता पथसंचलन के दौरान जब शहर के पीरजादेह मार्ग से गुजर रहे थे, तभी कई मुस्लिमों ने उन पर फूलों की वर्षा की. बता दें कि कर्नाटक में दो साल पहले संप्रदायिक दंगे हुए थे. मुस्लिम नेताओं द्वारा उठाए गए इस कदम से हिन्दू-मुस्लिम में सद्भाव बढ़ा है.