ETV Bharat / bharat

मुसलमानों और एआईएमआईएम का कोई संबंधी नहीं : किशन रेड्डी - ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा है कि एआईएमआईएम का मुसलमानों से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम हैदराबाद में हजारों मुसलमानों को परेशान करती है. उसने माफिया गिरोहों का इस्तेमाल करके हजारों मुसलमानों की सम्पत्तियों पर कब्जा किया.

Kishan Reddy
किशन रेड्डी
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 6:46 PM IST

हैदराबाद: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने एआईएमआईएम पर निशाना साधते हुए रविवार को आरोप लगाया कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को एक परिवार चलाता है और उसका मुसलमानों से कोई संबंध नहीं है.

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव में भाजपा के लिए वोट मांगते हुए रेड्डी ने आरोप लगाया कि एआईएमआईएम का गरीब किसानों को परेशान करने और माफिया का इस्तेमाल करके उनकी पूंजी हथियाने का इतिहास रहा है.

उन्होंने कहा, 'जहां तक मजलिस पार्टी (एआईएमआईएम) की बात है, तो भाजपा (अपने रुख को लेकर) बहुत स्पष्ट है. मजलिस पार्टी और मुसलमानों का कोई संबंध नहीं है. मुस्लिम भाई अलग हैं और मजलिस पार्टी अलग है.

रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, 'मजलिस पार्टी हैदराबाद में हजारों मुसलमानों को परेशान करती है. उसने माफिया गिरोहों का इस्तेमाल करके हजारों मुसलमानों की सम्पत्तियों पर कब्जा किया.'

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा एआईएमआईएम को एक ऐसे राजनीतिक दल के रूप में देखती है, जिसे निजाम के शासन के दौरान कासिम रिजवी की रजाकार-निजी मिलिशिया की विचारधारा विरासत में मिली है और जिसने वित्तीय एवं कानूनी मदद देकर आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन दिया.

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा जीएचएमसी चुनाव जीत जाती है, तो शहर के सभी क्षेत्रों में समग्र विकास होगा.

पढ़ें- लव जिहाद पर बोले ओवैसी- कानून बनाने से पहले संविधान तो पढ़ लीजिए

उन्होंने गरीब तबके के लिए 'दो कमरे का मकान' जैसे चुनावी वादों को पूरा करने में नाकाम रहने पर तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी टीआरसी की निंदा की और लोगों से कहा कि वे सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवारों से उन्हें उनके मकान दिखाने को कहें.

बता दें कि जीएचएमसी चुनाव के लिए मतदान एक दिसंबर को होगा और मतगणना चार दिसंबर को होगी.

हैदराबाद: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने एआईएमआईएम पर निशाना साधते हुए रविवार को आरोप लगाया कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को एक परिवार चलाता है और उसका मुसलमानों से कोई संबंध नहीं है.

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव में भाजपा के लिए वोट मांगते हुए रेड्डी ने आरोप लगाया कि एआईएमआईएम का गरीब किसानों को परेशान करने और माफिया का इस्तेमाल करके उनकी पूंजी हथियाने का इतिहास रहा है.

उन्होंने कहा, 'जहां तक मजलिस पार्टी (एआईएमआईएम) की बात है, तो भाजपा (अपने रुख को लेकर) बहुत स्पष्ट है. मजलिस पार्टी और मुसलमानों का कोई संबंध नहीं है. मुस्लिम भाई अलग हैं और मजलिस पार्टी अलग है.

रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, 'मजलिस पार्टी हैदराबाद में हजारों मुसलमानों को परेशान करती है. उसने माफिया गिरोहों का इस्तेमाल करके हजारों मुसलमानों की सम्पत्तियों पर कब्जा किया.'

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा एआईएमआईएम को एक ऐसे राजनीतिक दल के रूप में देखती है, जिसे निजाम के शासन के दौरान कासिम रिजवी की रजाकार-निजी मिलिशिया की विचारधारा विरासत में मिली है और जिसने वित्तीय एवं कानूनी मदद देकर आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन दिया.

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा जीएचएमसी चुनाव जीत जाती है, तो शहर के सभी क्षेत्रों में समग्र विकास होगा.

पढ़ें- लव जिहाद पर बोले ओवैसी- कानून बनाने से पहले संविधान तो पढ़ लीजिए

उन्होंने गरीब तबके के लिए 'दो कमरे का मकान' जैसे चुनावी वादों को पूरा करने में नाकाम रहने पर तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी टीआरसी की निंदा की और लोगों से कहा कि वे सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवारों से उन्हें उनके मकान दिखाने को कहें.

बता दें कि जीएचएमसी चुनाव के लिए मतदान एक दिसंबर को होगा और मतगणना चार दिसंबर को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.