हुबली : कर्नाटक के हुबली शहर की एक युवा मुस्लिम महिला सुमन हवेरी गणेश भगवान की मूर्तियां बनाती हैं. उनके काम की लोग तारीफ करते हैं. उन्होंने समाज को आईना दिखाने का काम किया है.
बता दें कि राज्य में पीओपी की मूर्तियां नहीं बनाई जाती है क्योंकि सरकार ने इन पर पाबंदी लगा रखी है. यहां पेपर और मिट्टी की सहायता से मूर्तियां बनाईं जाती है.
सुमन किसी समय गरीबी की मार झेल रही थीं. उन्होंने सोचा कि कुछ करना चाहिए. फिर उनकी मुलाकात इलाके के मशहूर मूर्तिकार अरुण यादव से हुई. उन्होंने सुमन को मूर्ति बनाने का काम सिखाया. इससे सुमन को अपने लिए एक नया रोजगार मिल गया.
अरुण यादव जब भगवान की मूर्तियां बनाते हैं तो सुमन हवेरी उनकी सहायता करती हैं. वह अब गणेश की मूर्ति बनाकर अपना घर संभालती हैं. सुमन अब समाज के लिए रोल मॉडल बन गई हैं. उनका काम बताता है कि कोई भी काम धर्म-जाति के बंधन में नहीं बंधा होता है. आप कोई भी काम करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं.
सुमन का काम यह बताने की कोशिश कर रहा है कि आप चाहे किसी भी धर्म और मजहब को मानने वाले क्यों न हों, पर आपका काम सबको एकता के सूत्र में पिरोता है. यही इस देश की खूबसूरती है. जिसे हम गंगा-जमुनी तहजीब कहते हैं.