मुंबई : फ्रांस में जारी कार्टून विवाद के बीच महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ प्रदर्शन किया है. इस दौरान लोगों ने फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर नारे लगाए और मैक्रों का पुतला भी फूंका.
उल्लेखनीय है कि यह पूरा विवाद पेरिस के उपनगरीय इलाके में एक शिक्षक की हत्या के बाद शुरू हुआ, जिसने पैगंबर मोहम्मद के विवादित कार्टून अपने विद्यार्थियों को दिखाए थे. बाद में उसकी सिर काटकर हत्या कर दी गई.
यह भी पढ़ें- भोपाल में मुस्लिम समाज ने फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ किया प्रदर्शन
शिक्षक की हत्या के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की ओर से की गई विवादित टिप्पणी को लेकर मुस्लिम देशों के बीच फ्रांस के खिलाफ माहौल बनता जा रहा है. मुस्लिम समाज राष्ट्रपति मैक्रों से माफी मांगने की मांग कर रहा है.
मुस्लिम समुदाय के रहनुमाओं का कहना है कि जब तक वह माफी नहीं मांगेंगे, तब तक इसी तरह के आंदोलन विश्वभर में जारी रहेंगे. भारत में भी इस तरह के आंदोलन जगह-जगह किए जाएंगे.