मुंबई : रायगढ़ जिले में मुबंई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
रायगढ़ जिले के नागोपोन में स्थित खपोली एक्जिट के घुमावदार मोड़ पर यह घटना दोपहर 12:30 के लगभग हुई.
हादसे में घायल व्यक्ति को ट्रैफिक पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, हालांकि मृतकों के नाम का पता अब तक नहीं चल पाया है.
इसके अलावा महाराष्ट्र में ही जालना-औरंगाबाद हाईवे पर एक ट्रक और जेसीबी में भिडंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है.