मुंबई : आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने का दावा करता हुआ एक ईमेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस में हड़कंप मच गया है.
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि मुंबई के चार पांच सितारा होटलों को ई-मेल पर बम की धमकी मिली है.
उन्होंने बताया कि ईमेल भेजने वाला खुद को लश्कर ए तैयबा का बता रहा है. पुलिस ई-मेल की जांच कर रही है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि होटल लीला, होटल प्रिंसेज, होटल पार्क और होटल रमाडा इन को धमकी भरा ईमेल मिला, जिसके बाद उनकी जांच की गई. अधिकारी ने बताया कि हालांकि, जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
पुलिस उपायुक्त प्रणय अशोक ने कहा, 'जब पुलिस को धमकी भरे ईमेल के बारे में पता चला तब इन होटलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई. बम खोजी और निरोधक दस्ते ने होटलों की जांच की, लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.'