मुंबई: संयुक्त आयुक्त विनय चौबे (आर्थिक अपराध शाखा), को नए संयुक्त पुलिस आयुक्त के तौर पर नियुक्त किया गया है जबकि देवेन भारती को नए संयुक्त आयुक्त (आर्थिक अपराध शाखा), मुंबई के रूप में नियुक्त किया गया है.
इससे पहले चुनाव आयोग के आदेश के बाद मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) देवेन भारती का तबादला कर दिया गया था चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र सरकार को उनका तबादला करने का निर्देश दिया था. रविवार को मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी.
बता दें कि भारती को अप्रैल 2015 में शहर का संयुक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया था. वह इस पद पर सबसे ज्यादा समय तक रहने वाले अधिकारी हैं. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने चुनाव आयोग से भारती का इस पद पर कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे खारिज कर दिया गया.
पढ़ें- EC ने मतदान के दिन और एक दिन पहले अप्रमाणित विज्ञापनों पर लगायी रोक
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने शनिवार को राज्य सरकार को भारती को दूसरी जगह भेजने का निर्देश दिया था जिसके बाद उनका तबादला किया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें नया पद देने पर भी कोई फैसला नहीं हुआ है.
गौरतलब है कि 1994 बैच के आइपीएस अधिकारी भारती कई चर्चित मामलों की जांच की जिसमें 26/11 का मुम्बई आतंकवादी हमला और पत्रकार जे डे हत्याकांड शामिल है.