ETV Bharat / bharat

दो दिन छुट्टी पर रहेंगे डब्बावाले, आषाढ़ी एकादशी के मौके पर जाएंगे पंढरपुर

मुंबई में लाखों लोगों तक उनके घर का खाना पहुंचाने वाले डब्बावाले दो दिन के अवकाश पर रहेंगे. आषाढ़ी एकादशी के मौके पर डब्बावाला संस्था ने यह फैसला लिया है. डब्बावालों के छुट्टी पर जाने से लाखों लोगों पर इसका असर पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर....

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 11:09 AM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबईकरों को उनके ऑफिस तक घर का खाना पहुंचाने वाले मुंबई के डब्बावाले दो दिन के अवकाश पर रहेंगे. आषाढ़ी एकादशी के मौके पर 12 और 13 जुलाई को डब्बावाले दो दिन के अवकाश पर रहेंगे. आषाढ़ी एकादशी पर डब्बावाले पंढरपुर में पांडुरंग के दर्शन करने के लिए छुट्टी पर रहेंगे.

मुंबई डब्बावाला एसोशिएशन के अध्यक्ष सुभाष तालेकर ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डब्बावालों के लिए आषाढ़ी और कार्तिक एकादशी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. इस एकादशी पर डब्बावाले पंढरपुर जाते हैं. यहां वे पांडुरंग के दर्शन करेंगे. डब्बावाले प्रतिवर्ष इस दिन छुट्टी पर रहते हैं.

etvbharat dabbawalas
सुभाष तालेकर ने दी जानकारी

पंढरपुर में डब्बावालों की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाती है.

डब्बावाला लाखों मुंबईकरों तक उनके घर का खाना पहुंचाते है.

पढ़ें-11 दिनों में 1.44 लाख श्रद्धालुओं ने की अमरनाथ यात्रा

डब्बावाले करीबी दो लाख से भी ज्यादा मुंबईकरों तक उनके घर का खाना पहुंचाते हैं. दुनिया की सबसे लंबी चैन के रूप में डब्बावालों का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज है. डब्बावालों के छुट्टी पर रहने से लाखों लोग घर के खाने से वंचित रह जाएंगे.

मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबईकरों को उनके ऑफिस तक घर का खाना पहुंचाने वाले मुंबई के डब्बावाले दो दिन के अवकाश पर रहेंगे. आषाढ़ी एकादशी के मौके पर 12 और 13 जुलाई को डब्बावाले दो दिन के अवकाश पर रहेंगे. आषाढ़ी एकादशी पर डब्बावाले पंढरपुर में पांडुरंग के दर्शन करने के लिए छुट्टी पर रहेंगे.

मुंबई डब्बावाला एसोशिएशन के अध्यक्ष सुभाष तालेकर ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डब्बावालों के लिए आषाढ़ी और कार्तिक एकादशी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. इस एकादशी पर डब्बावाले पंढरपुर जाते हैं. यहां वे पांडुरंग के दर्शन करेंगे. डब्बावाले प्रतिवर्ष इस दिन छुट्टी पर रहते हैं.

etvbharat dabbawalas
सुभाष तालेकर ने दी जानकारी

पंढरपुर में डब्बावालों की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाती है.

डब्बावाला लाखों मुंबईकरों तक उनके घर का खाना पहुंचाते है.

पढ़ें-11 दिनों में 1.44 लाख श्रद्धालुओं ने की अमरनाथ यात्रा

डब्बावाले करीबी दो लाख से भी ज्यादा मुंबईकरों तक उनके घर का खाना पहुंचाते हैं. दुनिया की सबसे लंबी चैन के रूप में डब्बावालों का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज है. डब्बावालों के छुट्टी पर रहने से लाखों लोग घर के खाने से वंचित रह जाएंगे.

Intro:मुंबई ।
मुंबईत काम करणाऱ्या चाकरमान्यांना 12 आणि 13 जुलै डबेवाल्यांची सेवा मिळू शकणार नाही. आषाढी एकादशीनिमित्त पांडुरंगाचे दर्शन घेण्यासाठी डबेवाले दोन दिवसांची सुट्टी घेणार आहेत. डबेवाले हे मोठ्या प्रमाणात वारकरी संप्रदायातील असल्यामुळे आषाढी आणि कार्तिक एकादशी या दोन एकादशी त्यांच्यासाठी महत्वाच्या असतात. कार्तिक एकादशीला ते आळंदीला ज्ञानेश्वर माऊलीच्या दर्शनाला जातात आणि आषाढी एकादशीला पंढरपूरला पांडुरंगाच्या दर्शनाला जातात. त्यामुळे या दिवसांत ते सुट्टी घेणार आहेत.
Body:पंढरपूर येथे डबेवाल्यांची धर्मशाळा आहे. या धर्मशाळेत जेवढे वारकरी मुक्कामास येतात, त्या सर्वांची विनामूल्य राहण्याची व भोजनाची सोय डबेवाल्यांकडून यावर्षीही केली गेली आहे. त्यामुळे येत्या शुक्रवार व शनिवारी मुंबईत डबे पोहोचविण्याची सेवा बंद ठेवण्यात येणार असल्याची माहिती मुंबई डबेवाला संघटनेचे अध्यक्ष उल्हास मुके यांनी दिली आहे. दरम्यान, सोमवार, 15 जुलैपासून सेवा सुरळीतपणे चालू राहील, असे मुके यांनी स्पष्ट केले.Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.