मुंबई : अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मुंबई के भिंडी बाजार में सांप्रदायिक सौहार्द का नजारा देखने को मिला. दरअसल, डब्बावाला एसोसिएशन के सदस्यों ने भिंडी बाजार में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा के साथ मुलाकात कर सांप्रदायिक सद्भावना की मिसाल पेश की.
मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तालेकर ने कहा, 'मुस्लिम समुदाय ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार कर लिया है. पूरे देश में शांति और भाईचारा कायम रहना चाहिए.' एसोसिएशन के एक अन्य सदस्य ने भी कोर्ट के फैसले का स्वागत किया.
डब्बावाला एसोसिएशन के सदस्य और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर सभी के बीच एकजुटता और सद्भावना का संदेश दिया.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को अयोध्या में विवादित स्थल को मंदिर निर्माण के लिए सौंपने का निर्देश दिया और इसके लिए एक ट्रस्ट के गठन का आदेश दिया है. साथ ही सरकार को सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ भूखंड देने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या भूमि विवाद पर सर्वसम्मति से फैसला खुशी की बात : पीएम मोदी
उल्लेखनीय है कि मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता में न्यायमूर्ति एसए बोबडे, डी वाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और एस अब्दुल नाजीर की पांच-न्यायाधीशों की एक संविधान पीठ ने इस मामले में फैसला सुनाया.
दरअसल, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ रामलला विराजमान, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और निर्मोही अखाड़ा ने याचिका दायर की थी.