मुंबई: लगातार हो रही बारिश के कारण मुंबई के अंधेरी फ्लाईओवर पर आज सुबह तीन कारें भीड़ गई. इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए हैं.
गौरतलब हो की मुंबई में काफी दिनों से भारी बारिश हो रही है. इससे दुर्घटना क्षेत्र में कम दृश्यता से वाहन चालकों को स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था.
पढ़ें- असम : बाढ़ में मरने वालों की संख्या 68 पहुंची, 28 लाख लोग प्रभावित
बृहमुंबई नगर निगम ने ट्वीट किया है कि भारतीय मौसम विभाग के अनुसार शहरी और आस-पास के क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है.
गौरतलब है, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में निरंतर बारिश की वजह से रेलवे ट्रेक समेत अधिकतर क्षेत्र जलजमाव से ग्रस्त हैं.