ETV Bharat / bharat

मानसिक संतुलन खो चुकी हैं ममता : मुकुल रॉय - पश्चिम बंगाल में चल रही टीएमसी और भाजपा की जुबानी जंग और तेज

पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच मंगलावार को भाजपा नेता मुकुल रॉय ने कहा है कि ममता बनर्जी अपना मानसिक संतुलन खो चुकी हैं.

मुकुल और ममता
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 6:33 PM IST

कोलकाता: भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना 'मानसिक संतुलन' खो चुकी हैं.

भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि ममता का मानसिक संतुलन सिर्फ उसी वक्त खोया था जब उन्होंने 2012 में रेलमंत्री के तौर पर तत्कालीन तृणमूल सांसद रॉय के नाम की जगह टीएमसी सांसद के नाम की सिफारिश की थी.

रॉय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं. वह भाजपा से काला धन लौटाने की मांग कर रही हैं. वह लोगों को 25 प्रतिशत धन कटौती का भाषण दे रही हैं.

रॉय ने ममता पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बाकी 75 धन प्रतिशत का क्या, जिसे उनके वरिष्ठ नेताओं ने बेईमानी से चुरा लिया? पहले तो उन्हें पैसे लौटाने चाहिए, फिर दूसरों को नसीहत देनी चाहिए.’’

पढ़ें- बर्द्धमान जंक्शनः ममता ने कहा नहीं थी कोई जानकारी

ममता ने रविवार को कहा था कि उनकी पार्टी 26 जुलाई को राज्यव्यापी कार्यक्रम आयोजित करेगी और उज्ज्वला योजना के माध्यम से भाजपा द्वारा कथित रूप से लिये गये काले धन को लौटाने की मांग करेगी.
ममता कि इसी घोषणा के बाद भाजपा और टीएमसी में जुबानी जंग का सिलसिला तेज हो गया.

कोलकाता: भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना 'मानसिक संतुलन' खो चुकी हैं.

भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि ममता का मानसिक संतुलन सिर्फ उसी वक्त खोया था जब उन्होंने 2012 में रेलमंत्री के तौर पर तत्कालीन तृणमूल सांसद रॉय के नाम की जगह टीएमसी सांसद के नाम की सिफारिश की थी.

रॉय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं. वह भाजपा से काला धन लौटाने की मांग कर रही हैं. वह लोगों को 25 प्रतिशत धन कटौती का भाषण दे रही हैं.

रॉय ने ममता पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बाकी 75 धन प्रतिशत का क्या, जिसे उनके वरिष्ठ नेताओं ने बेईमानी से चुरा लिया? पहले तो उन्हें पैसे लौटाने चाहिए, फिर दूसरों को नसीहत देनी चाहिए.’’

पढ़ें- बर्द्धमान जंक्शनः ममता ने कहा नहीं थी कोई जानकारी

ममता ने रविवार को कहा था कि उनकी पार्टी 26 जुलाई को राज्यव्यापी कार्यक्रम आयोजित करेगी और उज्ज्वला योजना के माध्यम से भाजपा द्वारा कथित रूप से लिये गये काले धन को लौटाने की मांग करेगी.
ममता कि इसी घोषणा के बाद भाजपा और टीएमसी में जुबानी जंग का सिलसिला तेज हो गया.

ZCZC
PRI ERG ESPL NAT
.KOLKATA CES24
WB-MUKUL-MAMATA
Mamata lost mental balance, says Mukul Roy; TMC hits back
         Kolkata, Jul 22 (PTI) Senior BJP leader Mukul Roy
Monday claimed that West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee
has lost her "mental balance" as she is demanding that BJP
leaders return black money.
         Hitting back, the Trinamool Congress said Banerjee had
lost her mental balance only once when she reccommended the
name of Roy, then a TMC MP, as railway minister in 2012.
         "It seems that she has lost her mind. She is asking
the BJP to return black money. She is lecturing others to
return 25 per cent cut money. But what about the remaining 75
per cent which has been siphoned off by her top leaders? They
should first return that money and then ask others to follow
suit," Roy told reporters.
         His comments came in the backdrop of Banerjee's
announcement on Sunday that the party will launch a statewide
programme on July 26, demanding return of black money
allegedly taken by the BJP from the Ujjawala scheme.
         The move is apparently aimed at weakening "cut money"
protests faced by TMC's elected representatives from people
demanding return of illegal commission they had allegedly
collected from beneficiaries of government schemes.
         Reacting to this, TMC secretary general Partha
Chatterjee said, "I think both our party and Mamata Banerjee
lost their mental balance when it was decided to reccommend
his name as the railway minister in 2012."
         Describing the BJP leader as a "traitor", Chatterjee
said Roy did not have proper qualification or eligibility for
that post but he still became the railway minister because he
had Banerjee's support.
         "Later on we understood the mistake and threw him out
of the party. Now he has joined another party and we are sure
that he would also ruin that party," he said.
         Roy had switched over to the BJP in 2017 following
differences with Banerjee. PTI PNT
NN
NN
07222202
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.