कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के नेता मुकुल रॉय ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की इच्छा केवल अखबार की सुर्खियां बटोरने के लिए किया गया एक ड्रामा और खुला झूठ है.
उन्होंने कहा कि तृणमूल नेता तब तक पद से नहीं हटेंगी जब तक जनता उन्हें हटा नहीं देगी. दरअलस , लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा के हाथों झटका खाने के बाद ममता ने शनिवार को पार्टी बैठक में पद से इस्तीफे का प्रस्ताव रखा लेकिन उनके फैसले पर पार्टी नेताओं ने मुहर नहीं लगाई.
रॉय ने कहा ',हमने कल (शनिवार को) एक ड्रामा देखा. अखबार की सुर्खियां बटोरने के लिए उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहती हैं. सच यह है कि उन्होंने शायद खुद ही इस्तीफा लिखकर खुद को ही दिया और खुद ही उसे नामंजूर कर दिया.'
उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी कभी इस्तीफा नहीं देंगी. वह कभी भी सत्ता के लोभ का त्याग नहीं कर सकतीं. मैं आपको यह बात लिखकर दे सकता हूं. वह तब तक इस्तीफा नहीं देंगी जब तक लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें कूड़ेदान में नहीं फेंक देंगे.'
पढ़ें- 'समय से पहले गिर सकती है ममता सरकार'
ममता के करीबी रह चुके मुकुल रॉय ने अल्पसंख्यकों की गाय से तुलना करने के लिए' ममता पर अल्पसंख्यकों के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे बयान मुसलमानों के प्रति उनके तिरस्कारपूर्ण रवैये को दिखाते हैं.
मुकुल रॉय ने कहा 'क्या उन्होंने मुस्लिम समुदाय की तुलना गाय से की है? उन्हें स्पष्ट करना चाहिए. उनके बयान से दिख रहा है कि वह अल्पसंख्यक समुदाय को गाय की तरह लेती हैं और उनका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करती हैं. इस समुदाय के लिए यही उनकी मानसिकता है.'
शनिवार को ममता बेनर्जी ने एक बयान देते हुए कहा था कि वह इफ्तार पार्टी में जाना जारी रखेंगी भले ही विपक्ष उन पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाए. उन्होंने एक बांग्ला कहावत का जिक्र किया कि 'जो गाए दूध दे, उसकी लात खाने के लिए तैयार रहो.'