ETV Bharat / bharat

कश्मीर के चैन-ओ-अमन से कुछ लोगों में बेचैनी और बौखलाहट : नकवी - जम्मू कश्मीर में मोबाइल सेवाएं बहाल

जम्मू-कश्मीर में आज से पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं बहाल कर दी गईं हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कश्मीर में चैन-ओ-अमन फैला है. लेकिन इससे कुछ लोग बेचैन हैं. उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां हैं, जिन्हें अब ये नहीं समझ आ रहा कि वह चुनावी मुद्दा किसे बनाएं और इसलिए वह बौखला गईं हैं. जानें और क्या कुछ बोले नकवी...

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 8:20 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 8:46 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कश्मीर में हालात सामान्य हो चुके हैं, वहां लोग अब मोबाइल फोन और इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन कश्मीर के चैन से कुछ लोग बेचैन हो जाते हैं. नकवी ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद भी हालात सामान्य थे, लेकिन कुछ लोग अनुच्छेद 370 को AK-47 की तरह इस्तेमाल कर रहे थे.

नकवी ने ये बातें ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से कुछ लोगों की आतंकवाद और अलगाववाद की सियासत खत्म हो गई थी. इस वजह से वह कश्मीर की जनता को भड़काने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन अब उनकी राजनीति कश्मीर में पूरी तरह से खत्म हो चुकी है और कश्मीर के हालात सामान्य हो चुके हैं तो उनसे कश्मीर का चैन-ओ-अमन बर्दाश्त नहीं हो रहा.

मुख्तार अब्बास नकवी से हुई बातचीत

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर से जब से अनुच्छेद 370 हटा है, तब से कुछ पार्टियों में काफी बेचैनी है क्योंकि कश्मीर के हर चुनाव में अनुच्छेद 370 और 35-A ही मुद्दा रहा है. नकवी ने कहा कि अब उन्हें ये समझ नहीं आ रहा कि वह किस मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ चुनावी मैदान में जाएं.

ये भी पढ़ें : डोभाल का निशाना, बोले- FATF के कारण दबाव में पाक

उन्होंने कहा कि अब कश्मीर में लोगों की सुविधाओं के मद्देनजर यहां पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं भी बहाल कर दी गईं हैं और इससे प्रदेश की आवाम भी खुश है. लेकिन कुछ पार्टियां अब भी सियासत कर रही है. उन्होंने कहा कि जिन नेताओं को नजरबंद किया गया है, उनके परिजन प्रदेश में सियासत करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे भाजपा सरकार ने नाकाम कर दिया है.

नकवी ने अपनी बातचीत में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बयानों पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को दूर करने में डोभाल की काफी अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद इंसान का ही नहीं बल्कि इंसानियत का भी दुश्मन है.

नई दिल्ली : केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कश्मीर में हालात सामान्य हो चुके हैं, वहां लोग अब मोबाइल फोन और इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन कश्मीर के चैन से कुछ लोग बेचैन हो जाते हैं. नकवी ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद भी हालात सामान्य थे, लेकिन कुछ लोग अनुच्छेद 370 को AK-47 की तरह इस्तेमाल कर रहे थे.

नकवी ने ये बातें ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से कुछ लोगों की आतंकवाद और अलगाववाद की सियासत खत्म हो गई थी. इस वजह से वह कश्मीर की जनता को भड़काने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन अब उनकी राजनीति कश्मीर में पूरी तरह से खत्म हो चुकी है और कश्मीर के हालात सामान्य हो चुके हैं तो उनसे कश्मीर का चैन-ओ-अमन बर्दाश्त नहीं हो रहा.

मुख्तार अब्बास नकवी से हुई बातचीत

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर से जब से अनुच्छेद 370 हटा है, तब से कुछ पार्टियों में काफी बेचैनी है क्योंकि कश्मीर के हर चुनाव में अनुच्छेद 370 और 35-A ही मुद्दा रहा है. नकवी ने कहा कि अब उन्हें ये समझ नहीं आ रहा कि वह किस मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ चुनावी मैदान में जाएं.

ये भी पढ़ें : डोभाल का निशाना, बोले- FATF के कारण दबाव में पाक

उन्होंने कहा कि अब कश्मीर में लोगों की सुविधाओं के मद्देनजर यहां पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं भी बहाल कर दी गईं हैं और इससे प्रदेश की आवाम भी खुश है. लेकिन कुछ पार्टियां अब भी सियासत कर रही है. उन्होंने कहा कि जिन नेताओं को नजरबंद किया गया है, उनके परिजन प्रदेश में सियासत करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे भाजपा सरकार ने नाकाम कर दिया है.

नकवी ने अपनी बातचीत में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बयानों पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को दूर करने में डोभाल की काफी अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद इंसान का ही नहीं बल्कि इंसानियत का भी दुश्मन है.

Intro: केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि कश्मीर में हालात सामान्य हो चुके हैं वहां अब लोग मोबाइल फोन और इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर रहे हैं और कश्मीर के चैन से कुछ लोग बेचैन हो जाते हैं उन्होंने कहा कश्मीर में 370 हटने के बाद भी हालात सामान्य थे मगर कुछ लोग 370 को ak-47 की तरह इस्तेमाल कर रहे थे और 370 खत्म होने से उनकी यह आतंकवाद अलगाववाद की सियासत खत्म हो गई थी और इस वजह से वह कश्मीर की जनता को भड़काने की कोशिश कर रहे थे अब उनकी राजनीति कश्मीर में पूरी तरह से खत्म हो चुकी है और कश्मीर के हालात सामान्य हो चुके हैं उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद इंसानियत के दुश्मन है


Body:केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी नहीं टीवी से खास बातचीत में बताया कि धारा 370 जब से हटा है तब से कुछ पार्टियों को काफी बेचैनी है क्योंकि अभी तक कश्मीर के नाम पर हर चुनाव में मुद्दा बना रहे उन पार्टियों के लिए धारा 370 हो या 35a का मुद्दा हो वह पूरी तरह से खत्म हो चुका है अब उन्हें नजर नहीं आ रहे कि वह सरकार के खिलाफ कौन से मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में जाए और यही वजह है कि जब से कश्मीर में सरकार ने 370 हटाया है तब से वह बेचैन है वह पार्टियां जो अभी तक अलगाववादियों से दोस्ती कर कश्मीर का बंटाधार कर रहे थे वह दुखी है उनकी बेचैनी उनके बयानों में झलक रही है यही वजह है कि वह केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि कश्मीर में हालात सामान्य करने के लिए सरकार उस दिन से ही जुट गई थी जब धारा 370 लगाया गया था और कश्मीर में सामान्य हालात पहले ही हो चुके हैं और अब कश्मीर में लोगों की सुविधाओं के लिए इंटरनेट और सेवा भी बहाल कर दी गई है कश्मीर की आम आवाम खुश है और उन्हें कोई भी गुरेज नहीं है 370 हटाने को लेकर मगर यह पार्टियां वहां पर सियासत कर रही हैं जो भी नेता नजरबंद है उनके परिजन वहां सियासत करने की कोशिश कर रहे थे जो कोशिश नाकाम सरकार ने कर दिया


Conclusion:केंद्रीय मंत्री नहीं टीवी से बातचीत में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बयानों पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि आतंकवाद को दूर करने में और उसे नियंत्रण करने में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की काफी भूमिका है उन्होंने कहा कि आतंकवाद इंसान की ही नहीं बल्कि इंसानियत की दुश्मन है जो इस्लाम को सुरक्षा कवच बनाकर आतंकवाद के साथ खेलते हैं उस इस्लाम का भी दुश्मन है आतंकवाद और सरकार आतंकवाद को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और आतंकवाद पर जम्मू कश्मीर में भी बहुत हद तक नियंत्रण पाया जा सका है
Last Updated : Oct 14, 2019, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.