ETV Bharat / bharat

मुकेश अंबानी लगातार 8वें साल सबसे अमीर भारतीय, कुल संपत्ति 3,80,700 करोड़ रुपये - Kiran Mazumdar-Shaw of Biocon

उद्योगपति मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीयों की सूची में पहले स्थान पर बने हुए हैं. अंबानी पिछले आठ साल से शीर्ष पर हैं. तीसरे स्थान पर अजीम प्रेमजी हैं. जानें पूरा विवरण

मुकेश अंबानी
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 6:54 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 12:09 AM IST

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार आठवें साल सबसे अमीर भारतीयों की सूची में सबसे शीर्ष पर रहे हैं. उनकी कुल निवल संपत्ति 3,80,700 करोड़ रुपये आंकी गई है.

आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया की अमीरों की सूची के अनुसार लंदन स्थित एसपी हिंदुजा एवं उनका परिवार 1,86,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

विप्रो के अजीम प्रेमजी अमीर भारतीयों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे हैं. उनकी कुल संपत्ति 1,17,100 करोड़ रुपये रही है.

इस बार की सूची में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 953 हो गई है. 2018 में यह संख्या 831 थी. वहीं डॉलर मूल्य में अरबपतियों की संख्या 141 से घटकर 138 रह गई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के शीर्ष 25 अमीरों की कुल संपत्ति का मूल्य भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 10 प्रतिशत के बराबर है. वहीं 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति रखने वाले 953 अमीरों की कुल संपत्तियां देश के जीडीपी के 27 प्रतिशत के बराबर हैं.

भारतीय अमीरों की सूची में आर्सेलरमित्तल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लक्ष्मी निवास मित्तल 1,07,300 करोड़ रुपये की संपति के साथ चौथे और 94,500 करोड़ रुपये की धन संपदा के साथ गौतम अडाणी पांचवें स्थान पर रहे हैं.

शीर्ष 10 अमीर भारतीयों में 94,100 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ उदय कोटक छठे, 88,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ साइरस एस पूनावाला 7वें, 76,800 करोड़ रुपये के साथ साइरस पल्लोनजी मिस्त्री 8वें, 76,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ शापोरजी पल्लोनजी 9वें और 71,500 करोड़ रुपये के साथ दिलीप सांघवी 10वें स्थान पर रहे हैं.

आईआईएफएल वेल्थ हुरुन की सूची के अनुसार इस साल अमीरों की कुल संपत्ति में सामूहिक रूप से दो प्रतिशत का इजाफा हुआ है. हालांकि, औसत संपत्ति वृद्धि 11 प्रतिशत घटी है. सूची में शामिल 344 अमीरों की संपत्ति इस साल घटी है. वहीं 112 अमीर ऐसे रहे हैं जो 1,000 करोड़ रुपये के स्तर से पीछे रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार 246 यानी 26 प्रतिशत अमीर भारतीय मुंबई में रहते हैं. दिल्ली में 175 अमीरों का निवास है जबकि बेंगलुरु में 77 अमीर भारतीय रहते हैं.

इस सूची में 82 प्रवासी भारतीय (एनआरआई) भी शामिल हैं. इनमें से 76 प्रतिशत ने अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है. एनआरआई के लिए पसंदीदा देश अमेरिका है. अमेरिका में 31 अमीर भारतीयों का निवास है. उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन का नंबर आता है.

ओयो रूम्स के रितेश अग्रवाल 7,500 करोड़ रुपये की संपदा के साथ सबसे कम उम्र (25) के अरबपति हैं. वह अपने दम पर इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

मीडिया.नेट के दिव्यांक तुराखिया 40 साल से कम उम्र के सबसे अमीर भारतीय हैं. उनकी उम्र 37 साल है. इस सूची में 152 महिलाएं शामिल हैं. उनकी औसत आयु 56 साल है.

एचसीएल टेक्नोलॉजीज की 37 वर्षीय रोशनी नडार सबसे अमीर भारतीय महिला हैं. उनके बाद गोदरेज समूह की स्मिता वी कृष्णा (68) का नंबर आता है. उनकी कुल संपदा 31,400 करोड़ रुपये है.

18,500 करोड़ रुपये की संपदा के साथ बायोकॉन की किरण मजूमदार अपने बल पर यह मुकाम हासिल करने वाली सबसे अमीर भारतीय महिला हैं.

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार आठवें साल सबसे अमीर भारतीयों की सूची में सबसे शीर्ष पर रहे हैं. उनकी कुल निवल संपत्ति 3,80,700 करोड़ रुपये आंकी गई है.

आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया की अमीरों की सूची के अनुसार लंदन स्थित एसपी हिंदुजा एवं उनका परिवार 1,86,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

विप्रो के अजीम प्रेमजी अमीर भारतीयों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे हैं. उनकी कुल संपत्ति 1,17,100 करोड़ रुपये रही है.

इस बार की सूची में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 953 हो गई है. 2018 में यह संख्या 831 थी. वहीं डॉलर मूल्य में अरबपतियों की संख्या 141 से घटकर 138 रह गई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के शीर्ष 25 अमीरों की कुल संपत्ति का मूल्य भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 10 प्रतिशत के बराबर है. वहीं 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति रखने वाले 953 अमीरों की कुल संपत्तियां देश के जीडीपी के 27 प्रतिशत के बराबर हैं.

भारतीय अमीरों की सूची में आर्सेलरमित्तल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लक्ष्मी निवास मित्तल 1,07,300 करोड़ रुपये की संपति के साथ चौथे और 94,500 करोड़ रुपये की धन संपदा के साथ गौतम अडाणी पांचवें स्थान पर रहे हैं.

शीर्ष 10 अमीर भारतीयों में 94,100 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ उदय कोटक छठे, 88,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ साइरस एस पूनावाला 7वें, 76,800 करोड़ रुपये के साथ साइरस पल्लोनजी मिस्त्री 8वें, 76,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ शापोरजी पल्लोनजी 9वें और 71,500 करोड़ रुपये के साथ दिलीप सांघवी 10वें स्थान पर रहे हैं.

आईआईएफएल वेल्थ हुरुन की सूची के अनुसार इस साल अमीरों की कुल संपत्ति में सामूहिक रूप से दो प्रतिशत का इजाफा हुआ है. हालांकि, औसत संपत्ति वृद्धि 11 प्रतिशत घटी है. सूची में शामिल 344 अमीरों की संपत्ति इस साल घटी है. वहीं 112 अमीर ऐसे रहे हैं जो 1,000 करोड़ रुपये के स्तर से पीछे रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार 246 यानी 26 प्रतिशत अमीर भारतीय मुंबई में रहते हैं. दिल्ली में 175 अमीरों का निवास है जबकि बेंगलुरु में 77 अमीर भारतीय रहते हैं.

इस सूची में 82 प्रवासी भारतीय (एनआरआई) भी शामिल हैं. इनमें से 76 प्रतिशत ने अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है. एनआरआई के लिए पसंदीदा देश अमेरिका है. अमेरिका में 31 अमीर भारतीयों का निवास है. उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन का नंबर आता है.

ओयो रूम्स के रितेश अग्रवाल 7,500 करोड़ रुपये की संपदा के साथ सबसे कम उम्र (25) के अरबपति हैं. वह अपने दम पर इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

मीडिया.नेट के दिव्यांक तुराखिया 40 साल से कम उम्र के सबसे अमीर भारतीय हैं. उनकी उम्र 37 साल है. इस सूची में 152 महिलाएं शामिल हैं. उनकी औसत आयु 56 साल है.

एचसीएल टेक्नोलॉजीज की 37 वर्षीय रोशनी नडार सबसे अमीर भारतीय महिला हैं. उनके बाद गोदरेज समूह की स्मिता वी कृष्णा (68) का नंबर आता है. उनकी कुल संपदा 31,400 करोड़ रुपये है.

18,500 करोड़ रुपये की संपदा के साथ बायोकॉन की किरण मजूमदार अपने बल पर यह मुकाम हासिल करने वाली सबसे अमीर भारतीय महिला हैं.

ZCZC
PRI ECO ESPL
.MUMBAI DCM9
BIZ-INDIA-RICH LIST
Mukesh Ambani richest Indian with net worth of Rs 3,80,700 cr: Report
          Mumbai, Sep 25 (PTI) Reliance Industries' Chairman Mukesh Ambani has topped the list of richest Indians for the eighth consecutive year, with a net worth of Rs 3,80,700 crore, according to the latest IIFL Wealth Hurun India Rich List.
          London-based SP Hinduja & family, with assets worth Rs 1,86,500 crore, retained the second rank in the list, followed by Wipro founder Azim Premji at the third place with a wealth of Rs 1,17,100 crore.
          According to the latest IIFL Wealth Hurun India Rich List, the number of Indians having a net worth of more than Rs 1,000 crore has grown to 953 this year from 831 in 2018; while, the number of billionaires in terms of US dollar have reduced to 138 from 141.
          "The combined wealth of top 25 in the list equates to 10 per cent of India's GDP and that of 953 accounts for 27 per cent," it said.
          L N Mittal, chairman and CEO of ArcelorMittal, was the 4th richest with a wealth of Rs 1,07,300 crore and Gautam Adani was placed on the 5th position with a net worth of Rs 94,500 crore.
          Others in the top 10 include Uday Kotak at the 6th place with a wealth of Rs 94,100 crore, Cyrus S Poonawalla at 7th position with Rs 88,800 crore assets, Cyrus Pallonji Mistry at 8th spot with a wealth of Rs 76,800 crore, Shapoor Pallonji at 9th position with a net worth of Rs 76,800 crore and Dilip Shanghvi at 10th slot with Rs 71,500-crore wealth.
          Interestingly, while the cumulative wealth for this year shows an increase of 2 per cent compared to last year, the average wealth shows a decline of 11 per cent, IFL Wealth Hurun India Rich List said.
          As many as 344 individuals or more than a third of this year's list witnessed wealth reduction and another 112 could not meet the threshold of Rs 1,000 crore, it added.
          "Globally, the wealth creators drive the growth and therefore play a vital role in shaping the economy. With Indian Government setting its sight on USD 5 trillion GDP mark we are confident that the size of the India Rich List will easily triple in the next 5 years," said Anas Rahman Junaid, MD & Chief Researcher, Hurun Report India.
          With 246 individuals or 26 per cent of the list, Mumbai is the absolute capital when it comes to the residence of India's top entrepreneurs, followed by New Delhi (175) and Bengaluru (77).
          There are 82 NRIs on the coveted list of which 76 per cent are self-made. With 31 individuals, USA is the most preferred country for NRIs, followed by the UAE and the UK.
          With a net worth of Rs 7,500 crore, Ritesh Agarwal (25) of Oyo Rooms is the youngest selfmade entrepreneur and the wealthiest under 40 years (age) is Divyank Turakhia (37) of Media.net.
          The list includes 152 women with an average age of 56 years.
          Roshni Nadar (37) of HCL technologies is the richest woman followed by Smita V Crishna (68) of Godrej Group with a net worth of Rs 31,400 crore. With a net worth of Rs 18,500 crore, Kiran Mazumdar-Shaw of Biocon retains the crown of the richest self-made woman in India.
          "With the India story gaining momentum, supported by a young and an aspirational demography the potential of wealth management in the country has merely scratched the surface," said Yatin Shah, Co-founder & Executive Director, IIFL Wealth Management Ltd. PTI DRR
MKJ
09251527
NNNN
Last Updated : Oct 2, 2019, 12:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.