ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस के मद्देनजर सात मार्च से आम लोगों के लिए मुगल गार्डन बंद

कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्रपति भवन में उठाए जा रहे ऐहतियाती कदम के तहत बड़ी संख्या में लोगों के जमावड़े से बचने के लिए मुगल गार्डन सात मार्च से आम लोगों के लिए बंद किया जा रहा है.

mughal garden
मुगल गार्डन
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 8:45 PM IST

नई दिल्ली : दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन का मशहूर मुगल गार्डन शनिवार से आम लोगों के लिए बंद रहेगा.

राष्ट्रपति भवन ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, 'कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्रपति भवन में उठाए जा रहे ऐहतियाती कदम के तहत बड़ी संख्या में लोगों के जमावड़े से बचने के लिए मुगल गार्डन सात मार्च से यानी शनिवार से आम लोगों के लिए बंद रहेगा ताकि यहां ज्यादा संख्या में लोग जमा न हो पाए.'

हाल में ईरान की यात्रा करके लौटे गाजियाबाद के एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या तक 30 पहुंच गई है. सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्यों से जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर त्वरित प्रतिक्रिया टीम गठित करने का निर्देश दिया है.

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्राथमिकी विद्यालयों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है. शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना वायरस को लेकर एहतियाती उपायों पर समुचित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन नर्सरी या प्राथमिक कक्षाओं के छात्र जोखिम को समझने के लिहाज से बहुत छोटे होते हैं ऐसे में उनके संक्रमित होने की आशंका रहती है.

पढ़ें: कोरोना वायरस : दिल्ली में 31 मार्च तक बंद रहेंगे सभी प्राइमरी स्कूल

शिक्षा विभाग का कार्यभार संभाल रहे सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी स्कूल, सहायता प्राप्त, निजी और निगम संचालित स्कूल बंद रहेंगे.

नई दिल्ली : दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन का मशहूर मुगल गार्डन शनिवार से आम लोगों के लिए बंद रहेगा.

राष्ट्रपति भवन ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, 'कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्रपति भवन में उठाए जा रहे ऐहतियाती कदम के तहत बड़ी संख्या में लोगों के जमावड़े से बचने के लिए मुगल गार्डन सात मार्च से यानी शनिवार से आम लोगों के लिए बंद रहेगा ताकि यहां ज्यादा संख्या में लोग जमा न हो पाए.'

हाल में ईरान की यात्रा करके लौटे गाजियाबाद के एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या तक 30 पहुंच गई है. सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्यों से जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर त्वरित प्रतिक्रिया टीम गठित करने का निर्देश दिया है.

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्राथमिकी विद्यालयों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है. शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना वायरस को लेकर एहतियाती उपायों पर समुचित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन नर्सरी या प्राथमिक कक्षाओं के छात्र जोखिम को समझने के लिहाज से बहुत छोटे होते हैं ऐसे में उनके संक्रमित होने की आशंका रहती है.

पढ़ें: कोरोना वायरस : दिल्ली में 31 मार्च तक बंद रहेंगे सभी प्राइमरी स्कूल

शिक्षा विभाग का कार्यभार संभाल रहे सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी स्कूल, सहायता प्राप्त, निजी और निगम संचालित स्कूल बंद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.