नई दिल्लीः पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर पूरा देश शोकाकुल है. विदेशों से भी शोक संदेश आ रहे हैं. बीजेपी सांसद रमा देवी सुषमा के निधन से काफी दुखी हैं.
सुषमा स्वराज के निधन की खबर से पूरे देश की आंखे नम हो गई है.
बीजेपी सांसद रमा देवी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मैं प्रर्थना करती हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले. जब तक मेरी सांस चलेगी तब तक मैं उनसे जुड़ी रहूगीं. वो जंहा भी रहेंगी अच्छी जगह रहेंगी. उनका स्वरुप लोगों की मदद करने का. महिलाओं के प्रति उनकी श्रद्धा था प्रेम था आत्मविश्वास था. जो भी काम करती थी. वह बडे़ हिम्मत से करती थी. रमा देवी बोलते हुए काफी भावुक हो गई.
वह बोलीं, सुषमा हम लोगों को हमेशा शिक्षा देती रहती थी. उन्होंने मेरी इतनी मदद की है कि मैं उसका वर्णन नहीं कर सकती हूं.
मेरी उनसे मिलने की बहुत इच्छा थी लेकिन सदन में काम ज्यादा था इसीलिए मैं उनसे इधर नहीं मिल पाई.
पढ़ेंः अपने जीवनकाल में इस दिन को देखने का इंतजार कर रही थी : सुषमा स्वराज का अंतिम ट्वीट
भारत की पूर्व विदेश मंत्री, दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री, लोकसभा में पहली महिला विपक्ष नेता और भाजपा की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात एम्स में निधन हो गया. करोड़ों लोगों की प्रिय नेता सुषमा काफी दिनों से गुर्दा रोग से पीड़ित थी. सुषमा के निधन देश-विदेश के नेता शोक व्यक्त कर रहे हैं.