नई दिल्ली : झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद और कद्दावर नेता निशिकांत दुबे ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. इस घटना से साबित हो रहा है कि जब भी बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल के लोग काम करने मुंबई जाते हैं, तो उनको हतोत्साहित किया जाता है, आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया जाता है.
निशिकांत दुबे ने कहा कि एक बड़े सिंडिकेट ने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री पर कब्जा कर रखा है. फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद हावी है. किसी एक्टर का बेटा-भतीजा ही एक्टर हो सकता है. यही परंपरा चली आ रही है. ऐसा नहीं होना चाहिए. यह बहुत ही गलत है.
पूर्वांचल की अलग बने फिल्म इंडस्ट्री
निशिकांत ने कहा कि जब पूर्वांचल के लोग हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने जाते हैं, तो उनको माफियागीरी, दलाली, भ्रष्टाचार में इस तरह प्रताड़ित करने की कोशिश की जाती है कि वह मजबूर होकर आत्महत्या कर लेते हैं. इस कारण से पूर्वांचल के कलाकारों से आग्रह है कि आप लोग सरकार पर दबाव डालिए कि पूर्वांचल की अलग फिल्म इंडस्ट्री बने.
ये भी पढ़ें- सुशांत को अंतिम विदाई देने अस्पताल पहुंची कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती
कलाकारों को एकजुट हो जाना चाहिए
भाजपा सांसद ने कहा, 'मैं महाराष्ट्र पुलिस से आग्रह करता हूं कि जिन प्रोड्यूसर्स ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्मों को बहिष्कार किया था या जिन प्रोड्यूसर्स ने उसे फिल्मों से निकाला था, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो. उन लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज हो. पूर्वांचल के सभी कलाकारों को एकजुट हो जाना चाहिए और इस लड़ाई में साथ देना चाहिए.'