भोपालः मध्यप्रदेश के अशोकनगर में भी हनीट्रैप जैसे मामले संज्ञान में आए हैं. महानगरों की तर्ज पर अब छोटे शहरों में भी ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं. दरअसल उड़ीसा में रहने वाले एक आदमी की शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि इस मामले में तीन युवक और एक युवती फरार है. इन लोगो ने फरियादी का जबरन अश्लील वीडियो बनाया और 15 लाख रु की मांग कर ब्लैकमेल करने की कोशिश की.
आरोपियो ने ली पहली किस्त
आपको बता दें, आरोपियों ने 1.50 लाख रु की पहली किस्त ले भी ली.
आरोपियों ने की 15 लाख रुपयों की मांग
मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने बताया कि 22 अगस्त को उड़ीसा के एक व्यक्ति शशिकांत रावत जो ईसागढ में काम कर रहा है. उसने बताया कि शहर की दो महिलाएं एवं तीन युवक उसके साथी जयराम को ब्लैकमेल कर 15 लाख रु की मांग कर रहे है.
शशिकांत का बनाया वीडियो
फरियादी ने पुलिस को बताया की 21 अगस्त को वो और उसका साथी जयराम अशोकनगर आए थे. तभी महिला निक्की ने फोन लगाया और शशिकांत एवं जयराम को अपने साथ पुराना बाजार स्थित एक मकान में ले गई, जहां एक महिला और तीन युवक और आ गए. इसके बाद इन लोगों ने शशिकांत के कपड़े उतारे और वीडियो बनाया.
पढ़ेंः MP हनीट्रैप मामला : 19 वर्षीय छात्रा ने खोले कई राज, केस में नया मोड़
झूठे केस में फंसाने की दी धमकी
इसके बाद उन्होंने उससे 15 लाख रु की मांग की. पैसे ना देने पर उसको झूठे केस में फंसाने की धमकी दी, जिसके बाद उन्होंने ब्लैकमेलरों को डेढ़ लाख रु की राशि दी, इसके बाद दूसरे दिन उन्होंने 50हजार रु की और मांग की. यह पैसे देने के बाद ये लोग कोतवाली थाने पहुचे.
ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज
पुलिस ने दो युवतियों निक्की रजक एवं पूजा सुमन के साथ संजीव यादव, विशाल अग्रवाल एवं सुखदेव यादव पर ब्लेकमेलिंग का मामला दर्ज किया था.
मामले के अन्य आरोपी फरार
बता दें तकरीबन एक महीने से यह लोग फरार चल रहे थे. पुलिस ने बीते दिनों पूजा सुमन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस मामले के अन्य आरोपी अब भी फरार हैं.
नए खुलासे होने की उम्मीद
एसपी श्री कुमावत ने बताया कि इस पूरे मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद और भी नए खुलासे होने की उम्मीद है.