हैदराबाद : कोरोना संकट से प्रभावी ढंग से जूझने के लिए टेक्नोलॉजी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अमेरिका में स्थित माउंट सिनाई हेल्थ सिस्टम, गूगल नेस्ट (Google Nest) के साथ मिलकर कोरोना से गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों पर वीडियो और ऑडियो तकनीकों के जरिए निगरानी रख रहा है.
आपको बता दें कि सभी नर्सें मरीजों की बारीकी से निगरानी और बातचीत के लिए पूरे अस्पतालों में सौ से अधिक नेस्ट कैमरा का उपयोग कर मरीजों की देखभाल कर रहीं हैं.
वहीं इस पर माउंट सिनाई हेल्थ सिस्टम के वरिष्ठ निदेशक सुदीप्तो श्रीवास्तव ने कहा कि हम गूगल नेस्ट के साथ साझेदारी के लिए आभार प्रकट करते हैं, जिसने सभी अस्पतालों को यह सुरक्षा मुहैया कराई है.
उन्होंने कहा कि नेस्ट ने रातों-रात हमारे साथ काम किया और एक बहुत ही जरूरी समाधान विकसित किया. यह हमारे रोगियों की सेवा करता है और सभी कर्मचारियों की सुरक्षा करते हुए हमें उच्चतम स्तर की देखभाल प्रदान करने में सहायता करता है.
न्यूयॉर्क शहर में कोरोना वायरस चरम स्तर पर पहुंच गया है. इस गूगल नेस्ट कैमरा का उद्देश्य यह है कि यह मरीज की बारीकी से जानकारी मुहैया कराता है.
पढ़ें : दुनिया देख चुकी है अनेक महामारियां, क्वारंटाइन का भी है इतिहास
वहीं सिनाई अस्पताल के उपाध्यक्ष रॉबी फ्रीमैन का कहना है कि यह नेस्ट कैमरा कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के इस दौर में मानवीय संपर्क और संक्रमण फैलने के जोखिम को कम कर रहा है. इससे अस्पताल के कर्मचारियों को मरीज से सुरक्षित दूरी पर रहने में मदद मिलती है. इसी तरह इसकी मदद से स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना वायरस फैलने का खतरा बेहद कम हो रहा है.