हुबली : कर्नाटक के हुबली जिला प्रशासन ने एक मां को अपने तीन कोरोना वायरस से संक्रमित बच्चों के साथ रहने की अनुमति दी है. सुरक्षा उपकरणों के साथ मां अपने बच्चों के साथ वार्ड में रह सकेगी.
दरअसल, एक सप्ताह पहले कर्नाटक के पुरानी हुबली क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसमें तीन छोटे बच्चे भी शामिल थे. सभी मरीजों का इलाज हुबली के केआईएमएस अस्पताल में चल रहा है.
इलाज के दौरान डॉक्टर्स और तीनों बच्चों के पिता उन्हें नहीं संभाल पा रहे, जिसके बाद डॉक्टरों और कोरोना प्रभावित परिवार ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि वह बच्चों की मां को उनके साथ वार्ड में रहने की अनुमति प्रदान करें.
मानवता दिखाते हुए जिला प्रशासन ने मां को बच्चों के साथ रहने की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही एहतियात के तौर पर राज्य सरकार ने मां की सुरक्षा के लिए मास्क और अन्य चिकित्सा उपकरण भी प्रदान किए हैं.