करीमनगर : एक शख्स ने अपनी पत्नी और बेटी की बेरहमी से लोहे की रॉड से हत्या कर दी. घटना करीमनगर जिले के हुजराबाद, तेलंगाना की है. पुलिस को हत्या के पीछे पारिवारिक और जमीन संबंधी समस्याएं होने का संदेह है.
मामले में ऑटो चालक कोकिसला वेंकटेश आराेपी है. उसने पत्नी रामा (45) और बेटी अमनी (24) को घर में लोहे की रॉड से हमला कर मार डाला. सीआई वसमसेती माधवी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और घटना की जांच की. उन्होंने इस बारे में परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों से जानकारी हासिल की.
पुलिस के अनुसार वेंकटेश का एक महिला से अवैध संबंध था, इस वजह से वह अपनी पत्नी के नाम मकान को प्रेमिका के नाम कराने के लिए पत्नी को परेशान करता रहता था. इसको लेकर उसका रोजाना घर में झगड़ा होता था. शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्र के अस्पताल में भेज दिया गया.