श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सांबा जिले के एक गांव में सोमवार को एक नहर के पास 81 एमएम के तीन मोर्टार गोले मिले हैं. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी साझा की है
इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सेना और पुलिस के बम निरोधक दस्ते द्वारा गोलों को निष्क्रिय करने के प्रयास जारी हैं.
पढ़ें: आतंकियों को पैसे देने पर पाक फिर हुआ बेनकाब, एफएएटीएफ ने 'झिड़का'
दरअसल, अधिकारियों ने बताया कि एक गांव वाले ने सुबह साढ़े छह बजे देखा कि जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर घगवाल क्षेत्र के सांगवली में गोले पड़े हैं. इसके बाद उसने पुलिस को इस बाद की जानकारी दी.
अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच के आधार पर कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ कबाड़ियों ने नहर के पास मोर्टार के गोले छोड़ दिए हैं.