नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर चल रही है और देश में रिश्वतखोरी रोकने के लिए और अधिक पारदर्शिता की जरूरत है.
सतर्कता तथा भ्रष्टाचार निरोधक कार्रवाई विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि सीबीआई को नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले छह साल के कार्यकाल में काम करने की पूरी स्वायत्तता और स्वतंत्रता मिली है.
पढ़ें : डीबीटी के कारण बच रही 1.70 लाख करोड़ से अधिक राशि : पीएम मोदी
मंत्री ने कहा हम मानते हैं कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए और अधिक पारदर्शिता की जरूरत है.