बेंगलुरु : केंद्रीय अपराध शाखा ने बेंगलुरु में एक गोदाम से 12,000 से अधिक नकली N9 मास्क बरामद किए हैं. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
कोरोना वायरस महामारी के कारण इस तरह के मास्क की बहुत मांग है.
अब तक इस बीमारी से भारत में 32 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,251 लोग संक्रमित हैं.
पढे़ं : कोरोना वायरस : महाराष्ट्र में 25 लाख एन-95 मास्क जब्त
पुलिस ने एक वक्तव्य में कहा कि अब तक आरोपी 70,000 मास्क 1.05 करोड़ रुपये में बेच चुके हैं.
कल्याण नगर में एक गोदाम पर सोमवार रात को छापा मारा गया था और वहां से 20 लाख रुपये के 12,300 फर्जी N95 मास्क बरामद किए गए थे.