नई दिल्ली : लोक सभा में मानसून सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज भारतीय पुनर्वास परिषद की महा-परिषद के लिए दो सदस्यों के निर्वाचन के लिए प्रस्ताव पर चर्चा होनी है. इसके अलावा नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बिल 2020 लोक सभा से पारित पर भी चर्चा की गई . इसस पहले विदेशी अभिदान विनियमन संशोधन विधेयक पेश करते हुए गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को कहा कि इसमें धार्मिक संगठनों को विदेशी अंशदान प्राप्त करने का अधिकार पहले की तरह है और बिना भेदभाव के सभी धर्मों को यह अधिकार प्राप्त है.
राय ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के आलोक में आधार की व्यवस्था से जुड़ा संशोधन लाया गया है. गृह राज्य मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि कोई भी संगठन हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को बाधित नहीं करे और कोई खतरा पैदा नहीं हो. जिस उद्देश्य से पैसा मिला है उसी के लिए इस्तेमाल हो.