ETV Bharat / bharat

देश में छह फीसदी अधिक बारिश, उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से कम

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को बताया कि देश में अब तक सामान्य से छह फीसदी अधिक बारिश हुई है, जबकि उत्तर भारत में सामान्य से कम बारिश हुई है. उत्तर-पश्चिम भारत में अब तक 19 फीसदी कम वर्षा हुई है.

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 5:35 AM IST

monsoon rainfall in india
देश में छह फीसदी अधिक बारिश

नई दिल्ली : देश में अब तक सामान्य से छह फीसदी अधिक बारिश हुई है, लेकिन उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को बताया कि दक्षिण प्रायद्वीप, मध्य भारत, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत संभागों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई.

आईएमडी के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में अब तक 19 फीसदी कम वर्षा हुई है. इस संभाग में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान आते हैं.

विभाग ने बताया कि रविवार तक हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में कम वर्षा दर्ज की गई. लद्दाख में सबसे कम वर्षा हुई है.

आईएमडी के अनुसार मॉनसून निर्धारित समय एक जून को केरल पहुंचा था और बारिश का सीजन का प्रारंभ हुआ था. भारत में इस साल मॉनसून के सामान्य रहने की संभावना है.

जून में जारी अपने अनुमान में आईएमडी ने उत्तर-पश्चिम भारत में 107 फीसदी बारिश होने का अनुमान प्रकट किया था जो सामान्य से अधिक की श्रेणी में आती है. लेकिन उत्तर-पश्चिम भारत में मॉनसून कमजोर रहा है.

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में पर्याप्त वर्षा नहीं हुई है, लेकिन अब भी हमारे पास दो और महीने हैं.

मौसम विभाग ने 18 से 20 जुलाई तक उत्तर-पश्चिम भारत में वर्षा का अनुमान लगाया है.

महापात्र का कहना है कि उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अच्छी वर्षा होगी.

दक्षिण प्रायद्वीप में सामान्य से 17 फीसदी अधिक वर्षा हुई है जिसमें तमिलनाड, पुडुचेरी, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना आते हैं. मध्य भारत में 12 फीसदी अधिक वर्षा हुई है. पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से 10 फीसदी अधिक वर्षा हुई है.

नई दिल्ली : देश में अब तक सामान्य से छह फीसदी अधिक बारिश हुई है, लेकिन उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को बताया कि दक्षिण प्रायद्वीप, मध्य भारत, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत संभागों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई.

आईएमडी के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में अब तक 19 फीसदी कम वर्षा हुई है. इस संभाग में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान आते हैं.

विभाग ने बताया कि रविवार तक हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में कम वर्षा दर्ज की गई. लद्दाख में सबसे कम वर्षा हुई है.

आईएमडी के अनुसार मॉनसून निर्धारित समय एक जून को केरल पहुंचा था और बारिश का सीजन का प्रारंभ हुआ था. भारत में इस साल मॉनसून के सामान्य रहने की संभावना है.

जून में जारी अपने अनुमान में आईएमडी ने उत्तर-पश्चिम भारत में 107 फीसदी बारिश होने का अनुमान प्रकट किया था जो सामान्य से अधिक की श्रेणी में आती है. लेकिन उत्तर-पश्चिम भारत में मॉनसून कमजोर रहा है.

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में पर्याप्त वर्षा नहीं हुई है, लेकिन अब भी हमारे पास दो और महीने हैं.

मौसम विभाग ने 18 से 20 जुलाई तक उत्तर-पश्चिम भारत में वर्षा का अनुमान लगाया है.

महापात्र का कहना है कि उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अच्छी वर्षा होगी.

दक्षिण प्रायद्वीप में सामान्य से 17 फीसदी अधिक वर्षा हुई है जिसमें तमिलनाड, पुडुचेरी, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना आते हैं. मध्य भारत में 12 फीसदी अधिक वर्षा हुई है. पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से 10 फीसदी अधिक वर्षा हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.