ETV Bharat / bharat

असम में अवैध कोयला खनन, आतंक के लिए हो रहा पैसे का प्रयोग : कांग्रेस सांसद

कांग्रेस के विधायक प्रदयुत बोरदोलोई ने कहा है कि असम के तिनसुकिया जिले में वर्षा वन और वन्यजीव अभयारण्य में अवैध खनन चल रहा है और इसमें पुलिस भी माफियाओं का साथ दे रही है.

author img

By

Published : Jul 2, 2019, 11:50 PM IST

ईटीवी भारत से बात करते प्रदयुत बोरदोलोई

नई दिल्ली: कांग्रेस के विधायक प्रदयुत बोरदोलोई ने दावा किया है कि असम में अवैध कोयला खनन से आने वाले पैसे का एक बड़ा हिस्सा आतंकवादी समूहों को जा रहा है.

संसद में 'जीरो आवर' के दौरान उन्होंने इस मुद्दे को उठाते हुए बोरदोलोई ने कहा कि पुलिस और साथ ही जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी कोयला माफिया के साथ काम कर रहे हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए बोरदोलोई ने दावा किया कि ऊपरी असम के तिनसुकिया जिले में वर्षा वन और वन्यजीव अभयारण्य में अवैध खनन चल रहा है.एक कोयला माफिया ने एसपी, डीसी और वन अधिकारियों को अपने कब्जे में ले लिया है.

उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि इस मामले की जांच के लिए एक अंतर मंत्रालयी तथ्य खोजने वाली जी टीम का गठन किया जाए.

ईटीवी भारत से बात करते प्रदयुत बोरदोलोई

कांग्रेस विधायक ने कहा कि वहां मजदूर वेतन न मिलने के कारण मर रहे हैं और पुलिस आंखे मूंदे पढ़ी है.

पढ़ें- वन अधिकारी की पिटाई पर बोले मंत्री, 'हर काम के लिए CM क्यों होंगे दोषी'

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध खनन से आने वाले पैसे का इस्तेमाल नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (खापलान) और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (आईएम)

कांग्रेस नेता ने कहा कि अवैध कोयला खनन से आने वाले धन का एक बड़ा हिस्सा एनएससीएन(नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड के) और एनएससीएन-आईएम के सहित आतंकवादी संगठनों को जा रहा है.

नई दिल्ली: कांग्रेस के विधायक प्रदयुत बोरदोलोई ने दावा किया है कि असम में अवैध कोयला खनन से आने वाले पैसे का एक बड़ा हिस्सा आतंकवादी समूहों को जा रहा है.

संसद में 'जीरो आवर' के दौरान उन्होंने इस मुद्दे को उठाते हुए बोरदोलोई ने कहा कि पुलिस और साथ ही जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी कोयला माफिया के साथ काम कर रहे हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए बोरदोलोई ने दावा किया कि ऊपरी असम के तिनसुकिया जिले में वर्षा वन और वन्यजीव अभयारण्य में अवैध खनन चल रहा है.एक कोयला माफिया ने एसपी, डीसी और वन अधिकारियों को अपने कब्जे में ले लिया है.

उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि इस मामले की जांच के लिए एक अंतर मंत्रालयी तथ्य खोजने वाली जी टीम का गठन किया जाए.

ईटीवी भारत से बात करते प्रदयुत बोरदोलोई

कांग्रेस विधायक ने कहा कि वहां मजदूर वेतन न मिलने के कारण मर रहे हैं और पुलिस आंखे मूंदे पढ़ी है.

पढ़ें- वन अधिकारी की पिटाई पर बोले मंत्री, 'हर काम के लिए CM क्यों होंगे दोषी'

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध खनन से आने वाले पैसे का इस्तेमाल नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (खापलान) और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (आईएम)

कांग्रेस नेता ने कहा कि अवैध कोयला खनन से आने वाले धन का एक बड़ा हिस्सा एनएससीएन(नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड के) और एनएससीएन-आईएम के सहित आतंकवादी संगठनों को जा रहा है.

Intro:New Delhi: Claiming that a huge chunk of money coming from illegal coal mining in Assam are going to militant groups, a Congress lawmaker on Tuesday demanded for an inter ministerial fact finding committee to visit Assam.


Body:Raising the issue in the zero hour, Lok Sabha MP Pradyut Bordoloi said that police as well as top district administration officials are working hand in gloves with the coal mafia.

"The illegal rate goal mining is going on in the rain forest and wildlife sanctuary in Upper Assam's Tinsukia district. A coal mafia have taken over SP, DC and forest officials...I urge upon the government to setup an inter ministerial fact finding g team to probe the matter," said Bordoloi.

He said that scores of daily wage labourers are dying there. "The local police from Lido and Margharita have been keeping a blind eye," claimed Bordoloi.

He said that a huge chunk of money coming from illegal coal mining are going to the militant outfits including NSCN-IM and NSCN-K.


Conclusion:The illegal coal mining matter was earlier reported by ETV Bharat.

Interestingly, even after the news was reported no government officials came to deny the news or give any clarification.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.