ETV Bharat / bharat

RSS चीफ भागवत बोले - 'विश्व के सबसे सुखी मुस्लिम भारत में, क्योंकि हम हिन्दू हैं'

आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने भारत में रह रहे मुस्लिमों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमान दुनिया में सबसे सुखी और सुरक्षित हैं. जानें और क्या कुछ कहा भागवत ने...

author img

By

Published : Oct 13, 2019, 7:23 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 7:36 PM IST

मोहन भागवत

भुवनेश्वर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि दुनिया में सबसे सुखी मुसलमान भारत में मिलेगा क्योंकि भारत हिन्दुओं का देश है, इसलिए सभी धर्म यहां सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस किसी भी समुदाय से नफरत नहीं करता है.

ओडिशा के नौ-दिवसीय दौरे पर आए भागवत ने कहा कि बेहतरी के लिए समाज को बदलाव की जरूरत है, वहीं समाज में प्रत्येक व्यक्ति को बदलना असंभव है. उन्होंने कहा कि आरएसएस सिर्फ हिन्दू समाज को नहीं बल्कि सम्पूर्ण समाज को व्यवस्थित करने के लिए काम कर रहा है.

कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत

भागवत ने कहा कि यहूदी मारे-मारे फिरते थे. अकेला भारत है, जहां उनको आश्रय मिला हुआ है, वो यहां सम्मानपूर्वक जी रहे हैं, पारसियन (पारसी) की पूजा और मूल धर्म केवल भारत में सुरक्षित है, विश्व के सर्वाधिक सुखी मुसलमान भारत में मिलेंगे, ये क्यों है? क्योंकि हम हिन्दू हैं, हम सबको साथ में लेकर चलने में भरोसा रखते हैं.

आरएसएस के सरसंघचालक भागवत ने पिछले दिनों कहा था कि भारत हिन्दुओं का देश हैं. हम हिन्दू राष्ट्र हैं. हिन्दू किसी पूजा का नाम नहीं, किसी भाषा का नाम नहीं और किसी प्रांत या प्रदेश का नाम नहीं है. हिन्दू एक संस्कृति का नाम है, जो भारत में रहने वाली सबकी सांस्कृतिक विरासत है. उन्होंने कहा कि देश को समाज में बदलाव कर बदला जा सकता है.

पढे़ं-भारत एक हिन्दू राष्ट्र है और ये नहीं बदल सकता: RSS प्रमुख मोहन भागवत

भागवत ने यहां बुद्धिजीवियों से वार्ता के दौरान कहा कि तो सही तरीका ये है कि ऐसा सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तैयार किया जाए, जो समाज और देश में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए.

आरएसएस के सूत्रों ने कहा कि इस दौरान भागवत 15-20 अक्टूबर के बीच अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होंगे, जहां विभिन्न राज्यों और मान्यता प्राप्त समूहों के पदाधिकारी शामिल होंगे.

आरएसएस की सर्वोच्च नियामक इकाई अपनी वार्षिक बैठक ओडिशा में पहली बार आयोजित कर रही है.

भुवनेश्वर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि दुनिया में सबसे सुखी मुसलमान भारत में मिलेगा क्योंकि भारत हिन्दुओं का देश है, इसलिए सभी धर्म यहां सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस किसी भी समुदाय से नफरत नहीं करता है.

ओडिशा के नौ-दिवसीय दौरे पर आए भागवत ने कहा कि बेहतरी के लिए समाज को बदलाव की जरूरत है, वहीं समाज में प्रत्येक व्यक्ति को बदलना असंभव है. उन्होंने कहा कि आरएसएस सिर्फ हिन्दू समाज को नहीं बल्कि सम्पूर्ण समाज को व्यवस्थित करने के लिए काम कर रहा है.

कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत

भागवत ने कहा कि यहूदी मारे-मारे फिरते थे. अकेला भारत है, जहां उनको आश्रय मिला हुआ है, वो यहां सम्मानपूर्वक जी रहे हैं, पारसियन (पारसी) की पूजा और मूल धर्म केवल भारत में सुरक्षित है, विश्व के सर्वाधिक सुखी मुसलमान भारत में मिलेंगे, ये क्यों है? क्योंकि हम हिन्दू हैं, हम सबको साथ में लेकर चलने में भरोसा रखते हैं.

आरएसएस के सरसंघचालक भागवत ने पिछले दिनों कहा था कि भारत हिन्दुओं का देश हैं. हम हिन्दू राष्ट्र हैं. हिन्दू किसी पूजा का नाम नहीं, किसी भाषा का नाम नहीं और किसी प्रांत या प्रदेश का नाम नहीं है. हिन्दू एक संस्कृति का नाम है, जो भारत में रहने वाली सबकी सांस्कृतिक विरासत है. उन्होंने कहा कि देश को समाज में बदलाव कर बदला जा सकता है.

पढे़ं-भारत एक हिन्दू राष्ट्र है और ये नहीं बदल सकता: RSS प्रमुख मोहन भागवत

भागवत ने यहां बुद्धिजीवियों से वार्ता के दौरान कहा कि तो सही तरीका ये है कि ऐसा सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तैयार किया जाए, जो समाज और देश में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए.

आरएसएस के सूत्रों ने कहा कि इस दौरान भागवत 15-20 अक्टूबर के बीच अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होंगे, जहां विभिन्न राज्यों और मान्यता प्राप्त समूहों के पदाधिकारी शामिल होंगे.

आरएसएस की सर्वोच्च नियामक इकाई अपनी वार्षिक बैठक ओडिशा में पहली बार आयोजित कर रही है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.BHUBANESWAR CAL9
OD-LD BHAGWAT
RSS seeks to change entire society, not just Hindus: Bhagwat
(Eds: updating with details)
         Bhubaneswar, Oct 12 (PTI) Emphasising that RSS has no
hatred towards anyone, its chief Mohan Bhagwat on Saturday
said the Sangh seeks to change the entire society, not just
the Hindus, to transform the country towards the better.
         Addressing a meeting of intellectuals ahead of the
meeting of Akhil Bharatiya Karyakari Mandal, the highest
decision-making body of RSS, Bhagwat said it is essential to
organise the society as a whole and all sections must move
together and RSS is working in that direction.
         "We have no hatred towards anyone. We must move
together for building a better society that can bring changes
and help develop the country as a whole," he said.
         Bhagwat, who arrived here on a nine-day visit to
Odisha earlier on the day, said, "It is our wish that the RSS
label is removed and RSS and the society work as a single
group. Let all credit goes to the society."
         Hailing the diversity of India, he said the entire
country is tied in one string.
         "People of India consider themselves as one
irrespective of diverse culture, languages, geographical
locations," he said.
         Because of this unique feeling of oneness, people
belonging to different faiths such as Muslims, Parsis and
others feel safe in the country, Bhagawat said. "Parsis are
well protected in India and Muslims are also happy."
         In the pursuit to bring about change in society, he
said, the right approach is to prepare the best person who can
play an important role in effecting the transformation, as it
is not possible to change each of the over 130 crore people in
in the country.
         It is important to bring in changes in the society so
that the fate of the country improves and it is necessary to
prepare the best person - someone with a clean character and
capable of taking the lead "in every street, village and
town", the RSS chief said.
         Individuals, he said, are insignificant before the
society and it is important to create proper conditions which
will pave the way for nation-building.
         Bhagwat arrived here on Saturday on a nine-day tour of
Odisha.
         During the visit, he will attend the maiden meeting of
the Akhil Bharatiya Karyakari Mandal, along with Bhayaji
Joshi, the second in command in the RSS, Sangh sources said.
         RSS working committee meeting will be held from
October 16 to 18 at a private university here.
         Prominent among those present at the meeting were
Union ministers Dharmendra Pradhan and Pratap Sarangi, BJP MP
from Bhubaneswar Aparajita Sarangi, Rajya Sabha MP Ashwini
Vaishnav and BJP national vice-president Baijayant Panda.
         BJP working president J P Nadda, who is scheduled to
undertake a four-day visit to Odisha next week, is likely to
attend the RSS meet, the sources added. PTI AAM SKN
NN
NN
10122202
NNNN
Last Updated : Oct 13, 2019, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.