ETV Bharat / bharat

कोरोना पर पीएम की सलाह- सावधानी बरतें, डरें नहीं और गैरजरूरी विदेश यात्रा से बचें - पीएम मोदी

देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सलाह दी है कि इस संक्रमण को लेकर घबराएं नहीं, लेकिन सावधानियां जरूर बरतें और अगर जरूरत न हो तो विदेश यात्रा पर न जाएं. जानें, क्या कुछ कहा पीएम मोदी ने...

पीएम मोदी
पीएम मोदी
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 5:09 PM IST

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ता जा रहा है और अब तक विभिन्न राज्यों में 73 मामले सामने आए हैं. इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजन को सलाह दी है कि कोरोना वायरस को लेकर घबराएं नहीं, लेकिन सावधानियां जरूर बरतें और अगर जरूरत न हो तो विदेश यात्रा पर भी न जाएं.

पीमद मोदी ने ट्वीट करके लिखा, 'कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है. सभी मंत्रालयों और राज्यों में, सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. इसमें वीजा निलंबन से लेकर स्वास्थ्य सेवा की क्षमता बढ़ाने तक के कदम उठाए गए हैं.'

ETVBHARAT
पीएम मोदी का ट्वीट.

प्रधानमंत्री ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'कोरोना वायरस को लेकर घबराएं नहीं, लेकिन सावधानी जरूर बरतें. आगामी दिनों में केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री विदेश यात्रा पर नहीं जा रहा है. मैं अपने देशवासियों से भी गुजारिश करता हूं कि अगर जरूरत न हो तो वे भी विदेश यात्रा पर न जाएं.'

ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना : अब तक 73 रोगी, लखनऊ में सामने आया नया मामला

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क है. सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती तौर पर कई कदम उठाए गए हैं. कोरोना वायरस के मद्देनजर वीजा भी रद किए गए हैं.

गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक चार हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं.

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ता जा रहा है और अब तक विभिन्न राज्यों में 73 मामले सामने आए हैं. इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजन को सलाह दी है कि कोरोना वायरस को लेकर घबराएं नहीं, लेकिन सावधानियां जरूर बरतें और अगर जरूरत न हो तो विदेश यात्रा पर भी न जाएं.

पीमद मोदी ने ट्वीट करके लिखा, 'कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है. सभी मंत्रालयों और राज्यों में, सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. इसमें वीजा निलंबन से लेकर स्वास्थ्य सेवा की क्षमता बढ़ाने तक के कदम उठाए गए हैं.'

ETVBHARAT
पीएम मोदी का ट्वीट.

प्रधानमंत्री ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'कोरोना वायरस को लेकर घबराएं नहीं, लेकिन सावधानी जरूर बरतें. आगामी दिनों में केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री विदेश यात्रा पर नहीं जा रहा है. मैं अपने देशवासियों से भी गुजारिश करता हूं कि अगर जरूरत न हो तो वे भी विदेश यात्रा पर न जाएं.'

ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना : अब तक 73 रोगी, लखनऊ में सामने आया नया मामला

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क है. सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती तौर पर कई कदम उठाए गए हैं. कोरोना वायरस के मद्देनजर वीजा भी रद किए गए हैं.

गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक चार हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.