नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली में हो रही हिंसा को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करती है. इस आधार पर गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लग रहे हैं.
ताजा घटनाक्रम में दिल्ली की मौजूदा स्थिति पर सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी ने प्रतिक्रिया दी है. येचुरी ने कहा, दिल्ली की हिंसा हमें याद दिलाती है कि 2002 में गुजरात में क्या हुआ था? उन्होंने कहा कि भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
सीपीआई के एक अन्य नेता डी राजा ने कहा कि दिल्ली की हिंसा हमें साल 2002 की डरावनी याद दिलाता है. उन्होंने कहा कि 2002 में मोदी सीएम थे और अमित शाह भी उस सरकार का हिस्सा थे.
पढ़ें : दिल्ली हिंसा के लिए जिम्मेदार गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दें : सोनिया
राजा ने आरोप लगाए कि मोदी शाह दिल्ली हिंसा को गुजरात -टू बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस फेल हो गई है. अब सेना को बुलाया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को पुलिस की विफलता के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.