नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कि कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों द्वारा उड़ाई गई डिटेंशन सेंटर (हिरासत केंद्र) की अफवाह सरासर झूठ हैं. इसका देश के नागरिकों से कोई लेना देना नहीं है.
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग CAA को गरीबों के खिलाफ ही बता रहे हैं, कह रहे हैं कि जो लोग आएंगे वह यहां के गरीबों का हक छीन लेंगे, झूठ फ़ैलाने से पहले कम से कम गरीबों पर तो दया करो. अब भी जो भ्रम में हैं, मैं उन्हें कहूंगा कि कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों द्वारा उड़ाई गई डिटेन्शन सेंटर की अफवाह सरासर झूठ हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों द्वारा उड़ाई गई डिटेन्शन सेंटर की अफवाह सरासर झूठ हैं. जो हिंदुस्तान की मिट्टी के मुसलमान हैं, उनसे नागरिकता कानून और NRC दोनों का ही कोई लेना-देना नहीं है.
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल यह अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा, जो सरासर झूठ है.
पीएम ने कहा कि कानून का इस देश के अंदर रह रहे 130 करोड़ लोगों से कोई वास्ता नहीं है. वोट बैंक की राजनीति करने वाले और खुद को भारत का भाग्य विधाता मानने वाले, आज जब देश की जनता द्वारा नकार दिए गए हैं, तो इन्होंने अपना पुराना हथियार निकाल लिया है. बांटों, भेद करो और राजनीति का उल्लू सीधा करो.झूठ बेचने वाले, अफवाह फैलाने वाले इन लोगों को पहचानने की ज़रूरत है.
पढ़ें- EU और भारत के संबंधों को लेकर PM मोदी ने की संघ प्रमुख से फोन पर बातचीत
उन्होने कहा कि यह 2 तरह के लोग हैं. एक वह लोग जिनकी राजनीति दशकों तक वोटबैंक पर ही टिकी रही है. दूसरे वह लोग हैं, जिनको इस राजनीति का लाभ मिला है.