नई दिल्ली : भारत और यूरोपीय संघ के 15वें शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ नेचुरल पार्टनर हैं. हमारी साझेदारी विश्व में शांति और स्थिरता के लिए भी उपयोगी है. यह वास्तविकता आज की वैश्विक स्थिति में और भी स्पष्ट हो गई है.
पीएम मोदी ने कहा कि समिट के माध्यम से हमारे सम्बन्धों को गति मिलेगी. मैं आपसे बात करने के इस अवसर के लिए पुनः प्रसन्नता व्यक्त करता हूं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तत्कालीन चुनौतियों के अलावा जलवायु परिवर्तन जैसे दीर्घकालिक चुनौतियां भी हम दोनों के लिए ही प्राथमिकता हैं. भारत में नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के हमारे प्रयत्नों में हम यूरोप के निवेश और प्रौद्योगिकी को आमंत्रित करते हैं.
उन्होंने कहा कि आज हमारे नागरिकों की सेहत और समृद्धि, दोनों ही चुनौतियों का सामना कर रहें हैं. ऐसे में भारत और ईयू की साझेदारी आर्थिक पुनर्निर्माण में और एक मानव-केंद्रित और मानवता-केंद्रित वैश्वीकरण (globalisation) के निर्माण में, महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.
दिल्ली : कोरोना संक्रमण की दर में कमी, केजरीवाल बोले- अकेले लड़ते तो हार जाते
पीएम मोदी ने कहा कि हमने अब तक लगभग 150 देशों को दवाइयां भेजी हैं. हमने अपने क्षेत्र में कोरोना के खिलाफ एक संयुक्त अभियान बनाने के लिए भी पहल की है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ लोकतंत्र, बहुलवाद, समावेशिता, अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के लिए सम्मान, बहुपक्षवाद, स्वतंत्रता और पारदर्शिता जैसे सार्वभौमिक मूल्यों को साझा करते हैं.