ETV Bharat / bharat

जब ह्यूस्टन पहुंच कर मोदी बोले, 'हाउडी ह्यूस्टन' - नरेन्द्र मोदी

ह्यूस्टन पहुंच कर मोदी ने अमेरिकी अंदाज में कहा 'हाउडी ह्यूस्टन.' बता दें, ह्यूस्टन पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. मोदी आज ह्यूस्टन में 50 हजार भारतीय अमेरिकी नागरिकों को संबोंधित करेंगे. जानें पूरा विवरण...

ह्यूस्टन में मोदी
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 10:24 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:28 PM IST

ह्यूस्टनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ह्यूस्टन पहुंच गए हैं. पहुंचते ही मोदी ने यहीं के अदांज में 'हाउडी ह्यूस्टन' कहा. मोदी यहां बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे और अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

स्थानीय समयानुसार मोदी ने दोपहर में यहां पहुंचने के बाद ट्वीट किया 'हाउडी ह्यूस्टन'. साथ ही कहा, 'ह्यूस्टन में दोपहर में मौसम अच्छा है इस गतिशील और ऊर्जावान शहर में आज और कल अनेक कार्यक्रमों के प्रति आशान्वित हूं.

etvbharat
पीएम मोदी का ट्वीट

मोदी का दिन में समुदाय के नेताओं से और अग्रणी ऊर्जा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ मुलाकात का कार्यक्रम है.

अमेरिका में भारतीय दूत हर्षवर्धन श्रृंगला और भारत में अमेरिकी दूत केनेथ जस्टर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की अगवानी की.

ह्यूस्टन पहुंचे मोदी

पढ़ेंः मोदी की यात्रा से अमेरिकी कारोबारी समुदाय को व्यापारिक सौदे की उम्मीद

हवाई अड्डे और होटल के प्रवेश द्वार पर लोग हाथों में भारत और अमेरिका का झंड़ा ले कर उनके स्वागत में खड़े दिखाई दिए.

etvbharat
ह्यूस्टन में मोदी का स्वागत करते भारतीय अमेरिकी लोग

गौरतलब है कि 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे और मोदी 50 हजार से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी लोगों को संबोधित करेंगे.

ह्यूस्टन के बाद न्यूयार्क जाएंगे मोदी. पीएम मोदी मंगलवार को ट्रंप से न्यूयार्क में मिलेंगे. न्यूयार्क की बैठक में आगामी वर्षों के लिए दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की दिशा तय होने की संभावना है.

सांसद तुलसी गबार्ड ने ट्विटर पर मोदी का स्वागत करते हुए कहा, 'भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अभी अभी ह्यूस्टन पहुंचे हैं और हम उन्हें हैलो करने का इंतजार नहीं कर सकते. क्या आप तैयार हैं ह्यूस्टन?'

etvbharat
तुलसी गेबार्ड का ट्वीट

ह्यूस्टनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ह्यूस्टन पहुंच गए हैं. पहुंचते ही मोदी ने यहीं के अदांज में 'हाउडी ह्यूस्टन' कहा. मोदी यहां बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे और अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

स्थानीय समयानुसार मोदी ने दोपहर में यहां पहुंचने के बाद ट्वीट किया 'हाउडी ह्यूस्टन'. साथ ही कहा, 'ह्यूस्टन में दोपहर में मौसम अच्छा है इस गतिशील और ऊर्जावान शहर में आज और कल अनेक कार्यक्रमों के प्रति आशान्वित हूं.

etvbharat
पीएम मोदी का ट्वीट

मोदी का दिन में समुदाय के नेताओं से और अग्रणी ऊर्जा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ मुलाकात का कार्यक्रम है.

अमेरिका में भारतीय दूत हर्षवर्धन श्रृंगला और भारत में अमेरिकी दूत केनेथ जस्टर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की अगवानी की.

ह्यूस्टन पहुंचे मोदी

पढ़ेंः मोदी की यात्रा से अमेरिकी कारोबारी समुदाय को व्यापारिक सौदे की उम्मीद

हवाई अड्डे और होटल के प्रवेश द्वार पर लोग हाथों में भारत और अमेरिका का झंड़ा ले कर उनके स्वागत में खड़े दिखाई दिए.

etvbharat
ह्यूस्टन में मोदी का स्वागत करते भारतीय अमेरिकी लोग

गौरतलब है कि 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे और मोदी 50 हजार से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी लोगों को संबोधित करेंगे.

ह्यूस्टन के बाद न्यूयार्क जाएंगे मोदी. पीएम मोदी मंगलवार को ट्रंप से न्यूयार्क में मिलेंगे. न्यूयार्क की बैठक में आगामी वर्षों के लिए दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की दिशा तय होने की संभावना है.

सांसद तुलसी गबार्ड ने ट्विटर पर मोदी का स्वागत करते हुए कहा, 'भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अभी अभी ह्यूस्टन पहुंचे हैं और हम उन्हें हैलो करने का इंतजार नहीं कर सकते. क्या आप तैयार हैं ह्यूस्टन?'

etvbharat
तुलसी गेबार्ड का ट्वीट
ZCZC
PRI GEN INT
.HOUSTON FGN1
US-MODI
'Howdy Houston', says Modi as he lands in energy capital
By Lalit K Jha
         Houston, Sep 22 (PTI) Looking forward to a wide range of programmes, including addressing a record 50,000 Indian Americans, Prime Minister Narendra Modi arrived in the energy capital of the world on Saturday with "Howdy", the traditional Texan way of greetings.
         "Howdy Houston", he tweeted soon after landing in Houston in the afternoon. "It's a bright afternoon here in Houston," he added.
         "Looking forward to a wide range of programmes in this dynamic and energetic city today and tomorrow," the prime minister tweeted.
         Later in the day, he is scheduled to meet community leaders and hold a roundtable with the CEOs of top energy companies based in Houston.
         India's energy independence is one of the major goals that Modi has set for himself.
         The prime minister was received at the airport by India's Ambassador to the US, Harsh Vardhan Shringla, and his American counterpart Ken Juster.
         Both at the airport and at the hotel entrance, Modi was greeted by groups of Indian Americans with flags of India and the United States.
         On Sunday, Modi will be addressing the mega "Howdy Modi! Shared Dreams, Bright Future" event at the NRG Stadium. In a special gesture, US President Donald Trump and other officials will also be present during the event.
         From Houston, Modi will fly to New York, where a packed schedule awaits him. On Tuesday, he is scheduled to meet President Trump on the sidelines of the UN General Assembly.
         Soon after his arrival in Houston, #HowdyModi started trending on social media.
         Congresswoman Tulsi Gabbard, who is also a Democratic presidential aspirant, greeted the prime minister on Twitter.
         "Indian PM Narendra Modi has just arrived in Houston. And we cannot wait to say hello. Are you ready Houston?" she said on the microblogging website.
         "We are already here to welcome our Beloved PM," said Rikin Talati. PTI LKJ
RC
09220402
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.