नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू को समर्थन देने के लिए देशवासियों का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज का जनता कर्फ्यू भले ही रात 9 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें. इसको सफलता न मानें. यह एक लम्बी लड़ाई की शुरुआत है.
पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा, 'ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है. आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें.'
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया . देशवासियों का बहुत-बहुत आभार.'
पीएम मोदी ने एक और ट्वीट में लिखा, 'केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें. जिन जिलों और राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा हुई है, वहां लोग घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें. इसके अलावा बाकी हिस्सों में भी जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें.'
मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'आज का जनता कर्फ्यू भले ही रात 9 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें. इसको सफलता न मानें. यह एक लम्बी लड़ाई की शुरुआत है. आज देशवासियों ने बता दिया कि हम सक्षम हैं, निर्णय कर लें तो बड़ी से बड़ी चुनौती को एक होकर हरा सकते हैं.'
ये भी पढ़ें- 'जनता कर्फ्यू' : देशभर में लोगों ने कोरोना से लड़ने वालों का घंटी और ताली बजाकर जताया आभार
कोरोना वायरस को लेकर देश के 75 जिलों में लॉक डाउन : स्वास्थ्य मंत्रालय
ज्ञातव्य है कि पीएम मोदी ने गुरुवार को देश के नाम संबोधन में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में संयम और संकल्प बरतने का आह्वान किया था. उन्होंने देशवासियों से रविवार को जनता कर्फ्यू का पालन करने को कहा था. उन्होंने अपने 30 मिनट के संबोधन में कोरोना वायरस के खतरे पर जोर देते हुए लोगों से घरों के भीतर रहने और जितना संभव हो सके, उतना घर से काम करने के लिए कहा था. उन्होंने कहा था कि दुनिया ने इतना गंभीर संकट पहले कभी नहीं देखा.
इस बीच जनता कर्फ्यू का समर्थन करने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर, राकांपा प्रमुख शरद पवार समेत देश के अन्य नेताओं ने भी आभार जताया है.