ETV Bharat / bharat

भारत व सऊदी अरब के बीच सुरक्षा मुद्दों पर सहयोग बढ़ रहा : पीएम मोदी - प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब में हैं. दौरे के बीच पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया को साक्षात्कार दिया. साक्षात्कार के दौरान उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस पर हमला बोला और कहा कि भारत और सऊदी अरब अपने पड़ोस को लेकर समान रूप से सुरक्षा चिंताओं को साझा करते हैं. जानें पीएम मोदी ने और क्या कहा...

पीएम मोदी
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 4:05 PM IST

रियाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब में हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब दोनों ही देश अपने-अपने पड़ोस को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंताओं का सामना कर रहे हैं और उनके बीच आतंकवाद से मुकाबला करने सहित सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर आपसी सहयोग अच्छी तरह आगे बढ़ रहा है.

बता दें कि पीएम मोदी प्रमुख आर्थिक सम्मेलन में भाग लेने और सऊदी अरब के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करने के लिए सोमवार की रात यहां पहुंचे. अंतररष्ट्रीय मीडिया को दिए साक्षात्कार में उन्होंने ये बातें कहीं.

मोदी ने किसी भी देश का जिक्र किए बिना कहा, 'मेरा मानना है कि भारत और सऊदी अरब जैसी एशियाई शक्तियां अपने-अपने पड़ोस में समान रूप से सुरक्षा चिंताओं को साझा करती हैं.'

उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की इस खाड़ी देश की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे खुशी है कि विशेष रूप से आतंकवाद से लड़ने, सुरक्षा और रणनीतिक मुद्दों के क्षेत्र में हमारा सहयोग बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है. मेरे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने अभी हाल ही में रियाद का दौरा किया, जो बेहद सार्थक रहा.'

उन्होंने कहा, 'रक्षा सहयोग पर हमारी एक संयुक्त समिति है, जो नियमित बैठकें करती है. हमने रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी हित और सहयोग के कई क्षेत्रों की पहचान की है.'

मोदी ने कहा कि दोनों देश सुरक्षा सहयोग, रक्षा उद्योगों में सहयोग पर समझौते करने की प्रक्रिया में हैं और एक व्यापक सुरक्षा संवाद तंत्र बनाने पर भी दोनों देश सहमत हैं. असमानता दूर करने और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत और सऊदी अरब जी20 के तहत मिलकर काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि एक रणनीतिक भागीदारी परिषद पर एक समझौते पर हस्ताक्षर के साथ विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे.

गौरतलब है कि सऊदी अरब, पाकिस्तान का एक प्रमुख सहयोगी है. पाकिस्तान पर आतंकवादियों को पनाहगाह मुहैया कराने का आरोप है. पाकिस्तान के एक आतंकी समूह द्वारा जनवरी 2016 में पठानकोट में वायुसेना के एक ठिकाने पर किये गये हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता बंद है. भारत का कहना है कि वार्ता और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते.

पढ़ें : रियाद में मोदी : 'दावोस इन द डेजर्ट' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे PM

भारत द्वारा अगस्त में जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किये जाने के बाद पाकिस्तान ने उसके साथ अपने राजनयिक संबंधों को भी कमतर कर दिया और भारतीय राजदूत को निष्कासित कर दिया. कश्मीर मुद्दे पर सऊदी अरब का समर्थन हासिल करने की कोशिश में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कई बार रियाद जा चुके हैं.

उन्होंने कहा, 'सऊदी अरब के साथ भारत के संबंध हमारे विस्तारित पड़ोस के सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय रिश्तों में एक हैं.' उन्होंने आगे कहा कि दोनों पक्षों की उच्चस्तरीय यात्राओं ने, जिनमें उनकी 2016 की यात्रा शामिल है, इस विशेष संबंध को और मजबूत किया है.

उन्होंने कहा, 'व्यापार, निवेश, सुरक्षा और रक्षा सहयोग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में हमारे संबंध मजबूत और गहरे हैं और रणनीतिक भागीदारी परिषद पर हस्ताक्षर के साथ यह और मजबूत होंगे.'

पढ़ें : सऊदी अरब पहुंचे मोदी, शाह सलमान से करेंगे द्विपक्षीय बातचीत

पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष पर, मोदी ने कहा कि विवाद को सुलझाने के लिए एक दूसरे के आंतरिक मामलों में सम्प्रभुता और अहस्तक्षेप के सिद्धांतों का सम्मान करते हुए एक संतुलित दृष्टिकोण की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा, 'भारत इस क्षेत्र के सभी देशों के साथ उत्कृष्ट द्विपक्षीय संबंधों को साझा करता है. इस क्षेत्र में बहुत बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं, जिनकी संख्या 80 लाख से अधिक है. एक संवाद प्रक्रिया चलनी चाहिए, जो इस अतिमहत्वपूर्ण क्षेत्र में शांति और सुरक्षा लाने के लिए सभी हितधारकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए महत्त्वपूर्ण है.

आर्थिक विकास पर, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने एक व्यापार-अनुकूल वातावरण बनाने के लिए कई सुधार किये हैं और यह सुनिश्चित करने के भी प्रयास किये हैं कि यह वैश्विक विकास और स्थिरता का एक प्रमुख वाहक बना रहे.

उन्होंने कहा, 'व्यापार करने में आसानी के लिए किये गये हमारे सुधारों और निवेशक-अनुकूल पहलों को शुरू करने से विश्व बैंक के कारोबार सुगमता सूचकांक में हमारी स्थिति को बेहतर बनाने में योगदान दिया है, जो 2014 में 142 था, वह सुधरकर 2019 में 63 हो गया है.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत, स्मार्ट सिटी और स्टार्टअप इंडिया जैसी कई प्रमुख पहलें विदेशी निवेशकों को ढेर सारे अवसर प्रदान कर रही हैं.

पढ़ें : वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि के लिए कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता जरूरी: मोदी

मोदी ने कहा, 'हम अपनी अवसंरचना संबंधी परियोजनाओं में अधिक से अधिक सऊदी निवेशों का स्वागत करते हैं, जिसमें स्मार्ट सिटीज कार्यक्रम भी शामिल है। हम राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष में निवेश करने में सऊदी अरब की रुचि का भी स्वागत करते हैं.'

प्रधानमंत्री मोदी की इस खाड़ी देश की यह दूसरी यात्रा है। 2016 में अपनी पहली यात्रा के दौरान, किंग सलमान ने उन्हें सऊदी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया था. क्राउन प्रिंस ने फरवरी 2019 में भारत का दौरा किया था, जिससे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिली है.

रियाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब में हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब दोनों ही देश अपने-अपने पड़ोस को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंताओं का सामना कर रहे हैं और उनके बीच आतंकवाद से मुकाबला करने सहित सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर आपसी सहयोग अच्छी तरह आगे बढ़ रहा है.

बता दें कि पीएम मोदी प्रमुख आर्थिक सम्मेलन में भाग लेने और सऊदी अरब के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करने के लिए सोमवार की रात यहां पहुंचे. अंतररष्ट्रीय मीडिया को दिए साक्षात्कार में उन्होंने ये बातें कहीं.

मोदी ने किसी भी देश का जिक्र किए बिना कहा, 'मेरा मानना है कि भारत और सऊदी अरब जैसी एशियाई शक्तियां अपने-अपने पड़ोस में समान रूप से सुरक्षा चिंताओं को साझा करती हैं.'

उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की इस खाड़ी देश की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे खुशी है कि विशेष रूप से आतंकवाद से लड़ने, सुरक्षा और रणनीतिक मुद्दों के क्षेत्र में हमारा सहयोग बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है. मेरे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने अभी हाल ही में रियाद का दौरा किया, जो बेहद सार्थक रहा.'

उन्होंने कहा, 'रक्षा सहयोग पर हमारी एक संयुक्त समिति है, जो नियमित बैठकें करती है. हमने रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी हित और सहयोग के कई क्षेत्रों की पहचान की है.'

मोदी ने कहा कि दोनों देश सुरक्षा सहयोग, रक्षा उद्योगों में सहयोग पर समझौते करने की प्रक्रिया में हैं और एक व्यापक सुरक्षा संवाद तंत्र बनाने पर भी दोनों देश सहमत हैं. असमानता दूर करने और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत और सऊदी अरब जी20 के तहत मिलकर काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि एक रणनीतिक भागीदारी परिषद पर एक समझौते पर हस्ताक्षर के साथ विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे.

गौरतलब है कि सऊदी अरब, पाकिस्तान का एक प्रमुख सहयोगी है. पाकिस्तान पर आतंकवादियों को पनाहगाह मुहैया कराने का आरोप है. पाकिस्तान के एक आतंकी समूह द्वारा जनवरी 2016 में पठानकोट में वायुसेना के एक ठिकाने पर किये गये हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता बंद है. भारत का कहना है कि वार्ता और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते.

पढ़ें : रियाद में मोदी : 'दावोस इन द डेजर्ट' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे PM

भारत द्वारा अगस्त में जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किये जाने के बाद पाकिस्तान ने उसके साथ अपने राजनयिक संबंधों को भी कमतर कर दिया और भारतीय राजदूत को निष्कासित कर दिया. कश्मीर मुद्दे पर सऊदी अरब का समर्थन हासिल करने की कोशिश में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कई बार रियाद जा चुके हैं.

उन्होंने कहा, 'सऊदी अरब के साथ भारत के संबंध हमारे विस्तारित पड़ोस के सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय रिश्तों में एक हैं.' उन्होंने आगे कहा कि दोनों पक्षों की उच्चस्तरीय यात्राओं ने, जिनमें उनकी 2016 की यात्रा शामिल है, इस विशेष संबंध को और मजबूत किया है.

उन्होंने कहा, 'व्यापार, निवेश, सुरक्षा और रक्षा सहयोग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में हमारे संबंध मजबूत और गहरे हैं और रणनीतिक भागीदारी परिषद पर हस्ताक्षर के साथ यह और मजबूत होंगे.'

पढ़ें : सऊदी अरब पहुंचे मोदी, शाह सलमान से करेंगे द्विपक्षीय बातचीत

पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष पर, मोदी ने कहा कि विवाद को सुलझाने के लिए एक दूसरे के आंतरिक मामलों में सम्प्रभुता और अहस्तक्षेप के सिद्धांतों का सम्मान करते हुए एक संतुलित दृष्टिकोण की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा, 'भारत इस क्षेत्र के सभी देशों के साथ उत्कृष्ट द्विपक्षीय संबंधों को साझा करता है. इस क्षेत्र में बहुत बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं, जिनकी संख्या 80 लाख से अधिक है. एक संवाद प्रक्रिया चलनी चाहिए, जो इस अतिमहत्वपूर्ण क्षेत्र में शांति और सुरक्षा लाने के लिए सभी हितधारकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए महत्त्वपूर्ण है.

आर्थिक विकास पर, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने एक व्यापार-अनुकूल वातावरण बनाने के लिए कई सुधार किये हैं और यह सुनिश्चित करने के भी प्रयास किये हैं कि यह वैश्विक विकास और स्थिरता का एक प्रमुख वाहक बना रहे.

उन्होंने कहा, 'व्यापार करने में आसानी के लिए किये गये हमारे सुधारों और निवेशक-अनुकूल पहलों को शुरू करने से विश्व बैंक के कारोबार सुगमता सूचकांक में हमारी स्थिति को बेहतर बनाने में योगदान दिया है, जो 2014 में 142 था, वह सुधरकर 2019 में 63 हो गया है.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत, स्मार्ट सिटी और स्टार्टअप इंडिया जैसी कई प्रमुख पहलें विदेशी निवेशकों को ढेर सारे अवसर प्रदान कर रही हैं.

पढ़ें : वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि के लिए कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता जरूरी: मोदी

मोदी ने कहा, 'हम अपनी अवसंरचना संबंधी परियोजनाओं में अधिक से अधिक सऊदी निवेशों का स्वागत करते हैं, जिसमें स्मार्ट सिटीज कार्यक्रम भी शामिल है। हम राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष में निवेश करने में सऊदी अरब की रुचि का भी स्वागत करते हैं.'

प्रधानमंत्री मोदी की इस खाड़ी देश की यह दूसरी यात्रा है। 2016 में अपनी पहली यात्रा के दौरान, किंग सलमान ने उन्हें सऊदी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया था. क्राउन प्रिंस ने फरवरी 2019 में भारत का दौरा किया था, जिससे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिली है.

ZCZC
PRI GEN INT
.RIYADH FGN7
SAUDI-PM-INTERVIEW
Cooperation on security issues between India, Saudi progressing well: PM Modi
By Zishan Haider
         Riyadh, Oct 29 (PTI) India and Saudi Arabia share security concerns in their neighbourhood and their cooperation on security issues, including counter terrorism, are progressing well, Prime Minister Narendra Modi has said.
         The prime minister, who arrived here on Monday night to attend a key financial conference and hold talks with the top Saudi leadership, made the remarks in an interview published in the Arab news on Tuesday.
         "I believe that Asian powers like India and Saudi Arabia share similar security concerns in their neighbourhood," Modi said, without referring to any country.
         Saudi Arabia is a key ally of Pakistan, which is accused by its neighbours of providing safe havens to terrorists.
         India has not been engaging with Pakistan since an attack on the Air Force base at Pathankot in January of 2016 by a Pakistan-based terror group, maintaining that talks and terror cannot go together.
         The bilateral relations touched a new low when India revoked the special status of Jammu and Kashmir in August following which Pakistan downgraded the diplomatic ties and expelled the Indian envoy.
         Pakistan Prime Minister Imran Khan has been a frequent visitor to Saudi Arabia to seek Riyadh's support on the Kashmir issue.
         "I am happy that our cooperation, particularly in the field of counterterrorism, security and strategic issues, is progressing very well. My national security adviser just visited Riyadh for a very productive visit," Modi said, referring to the visit of National security adviser Ajit Doval to the Gulf Kingdom.
         "We have a Joint Committee on Defence Cooperation that holds regular meetings. We have identified a number of areas of mutual interest and cooperation in the field of defence and security," he said.
          Modi said the two countries are also in the process of entering into agreements on security cooperation, collaboration in defence industries, and they have also agreed to hold a comprehensive security dialogue mechanism between them.
         The prime minister said India and Saudi Arabia have been working together within the G20 to reduce inequality and promote sustainable development.
         He said with the signing of an agreement on a Strategic Partnership Council, the bilateral ties in various fields will strengthen further.
         On the progress made since the singing of the Riyadh Declaration in 2010, Modi said, "Neighbourhood First" continues to be the guiding vision for his government's foreign policy.
         "India's relations with Saudi Arabia are one of the most important bilateral relationships in our extended neighbourhood," he said, adding that the high level visit from the two sides including his 2016 trip to the Gulf Kingdom consolidated this special relationship.
         "Our ties across various dimensions such as trade, investment, security and defence cooperation are robust and deep, and will only strengthen further" with the signing of the strategic partnership council, he said
         On the ongoing conflict in the Middle East, Modi said a balanced approach is required to resolve the conflicts, while respecting the principles of sovereignty and non-interference in each other's internal matters.
         "India shares excellent bilateral relations with all the countries in the region, and a very large Indian diaspora, numbering over 8 million, resides in the region. A dialogue process that encourages the participation of all stakeholders is important to bring peace and security to this very important region," he said.
         On economic growth, the prime minister said India has undertaken many reforms to create a business-friendly environment, and to ensure that it remained a major driver of global growth and stability.
         "Our reforms for ease of doing business and introducing investor-friendly initiatives have contributed to improving our position in the World Bank's Ease of Doing Business Index from 142 in 2014 to 63 in 2019," he said.
         A number of major flagship initiatives, like Make in India, Digital India, Skill India, Swatchh Bharat, Smart Cities and Startup India, are offering a lot of opportunities to foreign investors, Modi added.
         "We welcome greater Saudi investments in our infrastructure projects, including the Smart Cities programme. We also welcome Saudi interest in investing in the National Investment and Infrastructure Fund," he said.
         This is Prime Minister Modi's second visit to the Gulf Kingdom. During his first visit in 2016, King Salman conferred Saudi's highest civilian award on him. The Crown Prince visited India in February 2019, giving a further fillip to the bilateral ties.
         India's relations with Saudi Arabia have been on an upswing over the last few years. India's bilateral trade with Saudi Arabia was at USD 27.48 billion in 2017-18, making Saudi Arabia its fourth largest trading partner.
         Saudi Arabia last month said it was looking at investing USD 100 billion in India in areas of energy, refining, petrochemicals, infrastructure, agriculture, minerals and mining. PTI ZH AKJ
SCY
10291045
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.