नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ने आज संयुक्त रुप से विराटनगर में दूसरे एकीकृत चेक पोस्ट का उद्घाटन कर दिया है.
बता दें कि इसका निर्माण व्यापार और लोगों की आवाजाही की सुगमता के लिये भारत की सहायता से किया गया है.
नेपाल पीएम केपी शर्मा ने कहा कि दोनों देशों के स्थायी हित में बातचीत के माध्यम से सभी मुद्दों को हल करने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.
यह भारत और नेपाल के बीच दूसरी एकीकृत निगरानी चौकी होगी. इसके पहले रक्सौल बीरगंज बॉर्डर पर एक निगरानी चौकी बनाई गई थी.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों प्रधानमंत्री नेपाल में भारत की सहायता से भूकंप के बाद बनाए गए घरों के निर्माण की प्रगति को देखेंगे.
पढ़ें- द. एशिया का पहला क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम प्रोजेक्ट, मोदी-ओली ने किया उद्घाटन
इसमें कहा गया कि भारत ने गोरखा और नुवाकोट जिलों में 50000 घरों के निर्माण की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी जिसमें से 45,000 घर पूरे कर लिये गए हैं.