नई दिल्ली/हरिद्वार: लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने जनसभा में एक बार फिर बीजेपी के वरिष्ठ नेता-संस्थापक लाल कृष्ण आडवाणी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. कांग्रेस अध्यक्ष ने हरिद्वार में जनसभा के दौरान मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ने आडवाणी का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि अपने गुरु का अपमान करना हिंदू संस्कृति नहीं है.
राहुल ने रैली में कहा कि नरेंद्र मोदी हिन्दू धर्म की बात करते हैं. हिंदू धर्म में सबसे जरूरी गुरु होता है. आडवाणी नरेंद्र मोदी के गुरु हैं. आडवाणी की हालत देखी है आपने? आडवाणी को स्टेज से लात मार के उतार दिया गया है.
उत्तराखंड के दौरे पर गए राहुल गांधी श्रीनगर गढ़वाल में पहली जनसभा को संबोधित किया. इसके अलावा उनहोंने अल्मोड़ा और हरिद्वार में भी जनसभा को संबोधित किया.
इससे पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में भी एक जनसभा के दौरान राहुल ने पीएम मोदी पर आडवाणी के अपमान करने का आरोप लगाया था. राहुल ने कहा कि आडवाणी को मोदी ने जूता मारकर स्टेज से फेंक दिया.
आडवाणी के प्रति किए गए व्यवहार के बाद गुरुवार को आए उनके (आडवाणी के) ब्लॉग को लेकर राहुल ने मोदी पर लगातार तंज कस रहे हैं. दरअसल, आडवाणी ने अपने ब्लॉग में कहा है कि भाजपा ने अपने राजनीतिक विरोधियों को कभी राष्ट्र विरोधी नहीं माना. शुक्रवार को राहुल ने कहा था, 'भाजपा हिंदुत्व की बात करती है. हिंदुत्व में गुरू सर्वोच्च होता है. वह गुरू शिष्य परंपरा की बात करती है. मोदी के गुरू कौन हैं? आडवाणी हैं. मोदी ने आडवाणी को बाहर का रास्ता दिखा दिया (जूता मार के स्टेज से उतारा).'
कांग्रेस अध्यक्ष की यह परोक्ष टिप्पणी आडवाणी को गुजरात में गांधीनगर सीट से भाजपा द्वारा उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर है. वहां से खुद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं.
भाजपा की प्रतिक्रिया
राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है. केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस हताश हो चुकी है. राहुल ने घुटने टेक दिए हैं. चुनाव का स्तर गिराने की कोशिश की जा रही है. राहुल को शायद सभ्तया आती नहीं.