ETV Bharat / bharat

मोदी ने की बजट से पहले अर्थशास्त्रियों, उद्योग विशेषज्ञों के साथ बैठक

5 जुलाई को आम बजट पेश होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी ने अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की. मोदी की इस बैठक में 40 से अधिक अर्थशास्त्रियों ने भाग लिया. बैठक में पीएम मोदी ने सुझावों के लिए विशेषज्ञों का धन्यवाद किया.

पीएम मोदी
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 8:42 PM IST

नई दिल्ली: मुश्किल आर्थिक हालात के बीच अगले महीने पेश होने वाले बजट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रमुख अर्थशास्त्रियों और उद्योग विशेषज्ञों से बातचीत की और उनके सुझावों पर गौर किया. मोदी की यह मुलाकात इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके नेतृत्व में गठित नयी सरकार का पहला बजट पांच जुलाई को पेश किया जाना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करेंगी.

प्रधानमंत्री के साथ इस बैठक का आयोजन नीति आयोग ने 'आर्थिक नीति- आगे का रास्ता' सत्र के तौर पर किया. इसमें 40 से अधिक अर्थशास्त्रियों एवं विशेषज्ञों ने भाग लिया.

etvbharat
अर्थशास्त्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार सत्र में भाग लेने वालों ने अपने विचार साझा किए. बैठक में पांच अलग अलग आर्थिक समूहों में विचार व्यक्त किये गये. इनमें वृहद अर्थव्यवस्था एवं रोजगार, कृषि एवं जल संसाधन, निर्यात, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अहम क्षेत्रों पर चर्चा की गई.

etvbharat
बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पीएम मोदी

अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहुलुओं पर विशेषज्ञों की टिप्पणियों और सुझावों के लिए मोदी ने सभी का धन्यवाद किया.

बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के अलावा नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

नई दिल्ली: मुश्किल आर्थिक हालात के बीच अगले महीने पेश होने वाले बजट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रमुख अर्थशास्त्रियों और उद्योग विशेषज्ञों से बातचीत की और उनके सुझावों पर गौर किया. मोदी की यह मुलाकात इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके नेतृत्व में गठित नयी सरकार का पहला बजट पांच जुलाई को पेश किया जाना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करेंगी.

प्रधानमंत्री के साथ इस बैठक का आयोजन नीति आयोग ने 'आर्थिक नीति- आगे का रास्ता' सत्र के तौर पर किया. इसमें 40 से अधिक अर्थशास्त्रियों एवं विशेषज्ञों ने भाग लिया.

etvbharat
अर्थशास्त्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार सत्र में भाग लेने वालों ने अपने विचार साझा किए. बैठक में पांच अलग अलग आर्थिक समूहों में विचार व्यक्त किये गये. इनमें वृहद अर्थव्यवस्था एवं रोजगार, कृषि एवं जल संसाधन, निर्यात, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अहम क्षेत्रों पर चर्चा की गई.

etvbharat
बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पीएम मोदी

अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहुलुओं पर विशेषज्ञों की टिप्पणियों और सुझावों के लिए मोदी ने सभी का धन्यवाद किया.

बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के अलावा नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ZCZC
PRI ECO GEN NAT
.NEWDELHI DEL23
BIZ-PM-ECONOMIST
Modi interacts with economists, industry experts ahead of Budget
         New Delhi, Jun 22 (PTI) Ahead of the next month's Union Budget, Prime Minister Narendra Modi Saturday interacted with economists and industry experts on current economic situation and took note of their suggestions.
         In the interactive session organised by Niti Aayog on 'Economic Policy - The Road Ahead', over 40 economists and other experts participated.
          "During the session, participants shared their views, in five distinct groups, on the economic themes of macro economy and employment, agriculture and water resources, exports, education and health," said a release issued by the Prime Minister's Office.
          The Prime Minister thanked all participants for their suggestions and observations, on various aspects of the economy.
          The meeting was also attended by Commerce and Industry Minister Piyush Goyal and Minister of State (independent charge) for Statistics and Programme Implementation Rao Inderjeet Singh.
          Niti Aayog Vice Chairman Rajiv Kumar and senior government officials were also present.
          Finance Minister Nirmala Sitharaman will be presenting the full Budget for 2019-20 on July 5 in the Lok Sabha.
          It will be first full Budget of the Modi 2.0 government. PTI BKS NKD
CS
MKJ
06221913
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.