ETV Bharat / bharat

'क्या मतदाता आपकी जागीर हैं, जब चाहे एक-दूसरे को दे देंगे ?' - Modi on bua and babua

पीएम मोदी ने मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधा.  उन्होंने कहा कि ये लोग मतदाताओं को कुछ नहीं समझते हैं. जब चाहे, किसी के साथ हो चलते हैं और जब चाहे अलग हो जाते हैं. इन्हें लगता है कि इनके मतदाता इनके जागीर हैं. जानें, और क्या कहा पीएम मोदी ने.

पीएम मोदी रैली के दौरान (ट्विटर)
author img

By

Published : May 16, 2019, 3:27 PM IST

Updated : May 16, 2019, 4:15 PM IST


नई दिल्ली/मिर्जापुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि विरोधियों की 'गाली की डोज़' जैसे जैसे बढ़ रही है, वैसे वैसे जनता के 'प्यार और विश्वास की डोज़' भी बढ़ रही है.

मोदी ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, 'जैसे-जैसे विरोधियों द्वारा गालियों की डोज़ बढ़ाई जा रही है, वैसे-वैसे जनता मुझ पर अपने प्यार और विश्वास की डोज़ भी बढ़ाती जा रही है.'

akhilesh yadav and mayawati
अखिलेश यादव और मायावती. (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा, 'मुझे वे महामिलावटी गाली दे रहे हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश को, मिर्जापुर को बारी-बारी से लूटा था, जिन्होंने मिर्जापुर को नक्सली हिंसा की आग में ढकेल दिया था, जिन्होंने उत्तर प्रदेश की खदानों को लूट कर अपनी तिजोरियां भर ली थीं.'

मोदी ने कहा, 'कुछ दिन पहले बुआ के बबुआ यहां आए थे, तो उन्होंने कहा था कि भाजपा वालों की बात शौचालय से शुरू होती है और वहीं खत्म होती है. ऐसी बात वही कर सकता है जिसके लिए मां-बहन-बेटियों की गरिमा, सुरक्षा और स्वास्थ्य का जरा सा भी महत्व न हो. हमारे लिए शौचालय, मां-बहन-बेटियों का इज्जत घर है.'

उन्होंने कहा कि बुआ (बसपा सुप्रीमो मायावती) हो या बबुआ (सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव) या फिर कांग्रेस के नामदार हों, उत्तर प्रदेश की समझदार जनता को ये लोग सिर्फ जाति में बांटकर देखते हैं.

tweet
ट्वीट

पढ़ें: मोदी पर ममता का 'कठोर' प्रहार, 'सबूत दो, वरना जेल तक ले जाऊंगी'

मोदी बोले, 'उन्हें लगता है कि मतदाता उनकी जागीर हैं. वो जब चाहेंगे, अपनी जागीर एक दूसरे को दे देंगे.' उन्होंने कहा, 'ये लोग अपनी कुर्सी के सौदे में मतदाता को ही नहीं, अपने कार्यकर्ताओं को भी भूल जाते हैं.'


नई दिल्ली/मिर्जापुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि विरोधियों की 'गाली की डोज़' जैसे जैसे बढ़ रही है, वैसे वैसे जनता के 'प्यार और विश्वास की डोज़' भी बढ़ रही है.

मोदी ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, 'जैसे-जैसे विरोधियों द्वारा गालियों की डोज़ बढ़ाई जा रही है, वैसे-वैसे जनता मुझ पर अपने प्यार और विश्वास की डोज़ भी बढ़ाती जा रही है.'

akhilesh yadav and mayawati
अखिलेश यादव और मायावती. (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा, 'मुझे वे महामिलावटी गाली दे रहे हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश को, मिर्जापुर को बारी-बारी से लूटा था, जिन्होंने मिर्जापुर को नक्सली हिंसा की आग में ढकेल दिया था, जिन्होंने उत्तर प्रदेश की खदानों को लूट कर अपनी तिजोरियां भर ली थीं.'

मोदी ने कहा, 'कुछ दिन पहले बुआ के बबुआ यहां आए थे, तो उन्होंने कहा था कि भाजपा वालों की बात शौचालय से शुरू होती है और वहीं खत्म होती है. ऐसी बात वही कर सकता है जिसके लिए मां-बहन-बेटियों की गरिमा, सुरक्षा और स्वास्थ्य का जरा सा भी महत्व न हो. हमारे लिए शौचालय, मां-बहन-बेटियों का इज्जत घर है.'

उन्होंने कहा कि बुआ (बसपा सुप्रीमो मायावती) हो या बबुआ (सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव) या फिर कांग्रेस के नामदार हों, उत्तर प्रदेश की समझदार जनता को ये लोग सिर्फ जाति में बांटकर देखते हैं.

tweet
ट्वीट

पढ़ें: मोदी पर ममता का 'कठोर' प्रहार, 'सबूत दो, वरना जेल तक ले जाऊंगी'

मोदी बोले, 'उन्हें लगता है कि मतदाता उनकी जागीर हैं. वो जब चाहेंगे, अपनी जागीर एक दूसरे को दे देंगे.' उन्होंने कहा, 'ये लोग अपनी कुर्सी के सौदे में मतदाता को ही नहीं, अपने कार्यकर्ताओं को भी भूल जाते हैं.'

Intro:Body:



 



पीएम मोदी ने मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधा.  उन्होंने कहा कि ये लोग मतदाताओं को कुछ नहीं समझते हैं. जब चाहे, किसी के साथ हो चलते हैं और जब चाहे अलग हो जाते हैं. इन्हें लगता है कि इनके मतदाता इनके जागीर हैं. जानें, और क्या कहा पीएम मोदी ने. 





'क्या मतदाता आपकी जागीर हैं, जब चाहे एक-दूसरे को दे देंगे ?'





नई दिल्ली/मिर्जापुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि विरोधियों की 'गाली की डोज़' जैसे जैसे बढ़ रही है, वैसे वैसे जनता के 'प्यार और विश्वास की डोज़' भी बढ़ रही है.

मोदी ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, 'जैसे-जैसे विरोधियों द्वारा गालियों की डोज़ बढ़ाई जा रही है, वैसे-वैसे जनता मुझ पर अपने प्यार और विश्वास की डोज़ भी बढ़ाती जा रही है.' 



उन्होंने कहा, 'मुझे वे महामिलावटी गाली दे रहे हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश को, मिर्जापुर को बारी-बारी से लूटा था, जिन्होंने मिर्जापुर को नक्सली हिंसा की आग में ढकेल दिया था, जिन्होंने उत्तर प्रदेश की खदानों को लूट कर अपनी तिजोरियां भर ली थीं.' 



मोदी ने कहा, 'कुछ दिन पहले बुआ के बबुआ यहां आए थे, तो उन्होंने कहा था कि भाजपा वालों की बात शौचालय से शुरू होती है और वहीं खत्म होती है. ऐसी बात वही कर सकता है जिसके लिए मां-बहन-बेटियों की गरिमा, सुरक्षा और स्वास्थ्य का जरा सा भी महत्व न हो. हमारे लिए शौचालय, मां-बहन-बेटियों का इज्जत घर है.' 



उन्होंने कहा कि बुआ (बसपा सुप्रीमो मायावती) हो या बबुआ (सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव) या फिर कांग्रेस के नामदार हों, उत्तर प्रदेश की समझदार जनता को ये लोग सिर्फ जाति में बांटकर देखते हैं.



मोदी बोले, 'उन्हें लगता है कि मतदाता उनकी जागीर हैं. वो जब चाहेंगे, अपनी जागीर एक दूसरे को दे देंगे.' 



उन्होंने कहा, 'ये लोग अपनी कुर्सी के सौदे में मतदाता को ही नहीं, अपने कार्यकर्ताओं को भी भूल जाते हैं.'


Conclusion:
Last Updated : May 16, 2019, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.