ETV Bharat / bharat

आतंक के खात्मे के लिए BJP को वोट करें, श्रीलंका की घटना के बाद मोदी ने की अपील - loksabha elections 2019

पड़ोसी देश श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आतंक के खिलाफ लड़ाई का संकल्प दोहराया है. एक चुनावी रैली में मोदी ने कहा कि बीजेपी को बहुमत मिलने पर उन्हें आतंक के खिलाफ लड़ाई की ताकत मिलेगी. पढ़ें मोदी का संबोधन...

जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 6:23 PM IST

Updated : Apr 21, 2019, 8:05 PM IST

नई दिल्ली/चित्तौड़गढ़: श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से बीजेपी को वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कमल के निशान पर वोट बटन दबाने पर उन्हें आतंक के खिलाफ लड़ाई में ताकत मिलेगी.

रविवार को पीएम मोदी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में जनसभा कर रहे थे. उन्होंने लोगों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए भाजपा को वोट देने की लोगों से अपील की.

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत संकट की इस घड़ी में श्रीलंका के साथ खड़ा है. उन्होंने अपने संबोधन में इस घटना की निंदा करते हुए बम धमाकों में अपने परिजनों को खोने वाले वाले लोगों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की.

प्रधानमंत्री ने श्रीलंका के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा, 'आप सब जब वोट देने जाएंगे और कमल का बटन दबाएंगे, तो मन में यह भी तय करिए कि आप आतंकवाद को खत्म करने लिए बटन (ईवीएम पर) दबा रहे हैं. आपकी एक उंगली में ताकत है. आप कमल के निशान पर बटन दबाएंगे, तो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की मुझे ताकत मिलेगी.'

बाड़मेर में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी.

मोदी ने सवालिया लहजे में पूछा 'आतंकवाद खत्म और नेस्तनाबूद होना चाहिए कि नहीं' इस पर जनता ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. मोदी ने अगला सवाल किया. 'कौन कर सकता है यह काम? लोगों के बीच से मोदी - मोदी की आवाज दोबारा आई.

इसके बाद उन्होंने कहा, 'मोदी के सिवा कोई नाम दिखता है, तो हमें बता दीजिए. कोई कर सकता है क्या? '

पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा, 'हमने आतंकियों को घर में घुसकर मारा. भारत ने पाकिस्तान की धमकी से डरने की नीति को छोड़ दिया. हमने आतंकियों के मन में डर पैदा किया, नहीं तो आये दिन धमाके करते रहते थे. अब पांच से सब बंद है. हमने पाकिस्तान के सारी हेकड़ी निकाल दी. उसे कटोरा लेकर दुनिया भर में घूमने को मजबूर कर दिया.'

ये भी पढ़ें: श्रीलंका में आठ जगहों पर सीरियल बम धमाके, 207 की मौत, सैकड़ों घायल

बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि इस बार जब आप कमल के निशान पर बटन दबाएंगे, तो आपके भीतर न सिर्फ एक नागरिक की सतर्कता होनी चाहिए.

मोदी ने कहा कि आम लोगों के बीच एक वीर सैनिक की सतर्कता भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के उज्जवल भविष्य के लिए नागरिक वोट डालते हैं. सबसे बड़ा देश होता है, इसलिए देश के लिए वोट डालना है.

उन्होंने कहा, 'आज श्रीलंका में जो कुछ भी हुआ है... भारत पूरी मजबूती के साथ श्रीलंका वासियों के साथ खड़ा है. सकंट की इस घड़ी में भारत, श्रीलंका की जो भी मदद कर सकता है... हर मदद के लिए तैयार है.'

(भाषा इनपुट)

नई दिल्ली/चित्तौड़गढ़: श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से बीजेपी को वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कमल के निशान पर वोट बटन दबाने पर उन्हें आतंक के खिलाफ लड़ाई में ताकत मिलेगी.

रविवार को पीएम मोदी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में जनसभा कर रहे थे. उन्होंने लोगों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए भाजपा को वोट देने की लोगों से अपील की.

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत संकट की इस घड़ी में श्रीलंका के साथ खड़ा है. उन्होंने अपने संबोधन में इस घटना की निंदा करते हुए बम धमाकों में अपने परिजनों को खोने वाले वाले लोगों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की.

प्रधानमंत्री ने श्रीलंका के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा, 'आप सब जब वोट देने जाएंगे और कमल का बटन दबाएंगे, तो मन में यह भी तय करिए कि आप आतंकवाद को खत्म करने लिए बटन (ईवीएम पर) दबा रहे हैं. आपकी एक उंगली में ताकत है. आप कमल के निशान पर बटन दबाएंगे, तो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की मुझे ताकत मिलेगी.'

बाड़मेर में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी.

मोदी ने सवालिया लहजे में पूछा 'आतंकवाद खत्म और नेस्तनाबूद होना चाहिए कि नहीं' इस पर जनता ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. मोदी ने अगला सवाल किया. 'कौन कर सकता है यह काम? लोगों के बीच से मोदी - मोदी की आवाज दोबारा आई.

इसके बाद उन्होंने कहा, 'मोदी के सिवा कोई नाम दिखता है, तो हमें बता दीजिए. कोई कर सकता है क्या? '

पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा, 'हमने आतंकियों को घर में घुसकर मारा. भारत ने पाकिस्तान की धमकी से डरने की नीति को छोड़ दिया. हमने आतंकियों के मन में डर पैदा किया, नहीं तो आये दिन धमाके करते रहते थे. अब पांच से सब बंद है. हमने पाकिस्तान के सारी हेकड़ी निकाल दी. उसे कटोरा लेकर दुनिया भर में घूमने को मजबूर कर दिया.'

ये भी पढ़ें: श्रीलंका में आठ जगहों पर सीरियल बम धमाके, 207 की मौत, सैकड़ों घायल

बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि इस बार जब आप कमल के निशान पर बटन दबाएंगे, तो आपके भीतर न सिर्फ एक नागरिक की सतर्कता होनी चाहिए.

मोदी ने कहा कि आम लोगों के बीच एक वीर सैनिक की सतर्कता भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के उज्जवल भविष्य के लिए नागरिक वोट डालते हैं. सबसे बड़ा देश होता है, इसलिए देश के लिए वोट डालना है.

उन्होंने कहा, 'आज श्रीलंका में जो कुछ भी हुआ है... भारत पूरी मजबूती के साथ श्रीलंका वासियों के साथ खड़ा है. सकंट की इस घड़ी में भारत, श्रीलंका की जो भी मदद कर सकता है... हर मदद के लिए तैयार है.'

(भाषा इनपुट)

ZCZC
PRI ELE GEN NAT
.JAIPUR DEL10
RJ-MODI-BLASTS-POLL
Vote for BJP to put an end to terrorism, Modi appeals to people after blasts in Sri Lanka
          Jaipur, Apr 21 (PTI) Prime Minister Narendra Modi appealed to people to vote for his BJP to strengthen the fight against terrorism as he condemned the serial blasts in Sri Lanka that claimed over 160 lives on Sunday.
          Addressing an election rally in Chittorgarh in Rajasthan hours after a series of blasts struck three churches and luxury hotels in Sri Lanka on Easter Sunday, Modi said, "India is standing by Sri Lanka and is ready for any help in the time of crisis."
          "Hundreds of innocent people were killed by terrorists in Sri Lanka. They were offering prayers in churches and celebrating Easter when terrorists killed scores of people including children and women. I express my condolence," he said.
          Expressing concern over the menace of terrorism, Modi said, "When you go to vote and press the 'Lotus' (BJP's poll symbol) button...Keep it in mind that you are pressing that button to eliminate terrorism. Your finger has that power. Pressing the 'lotus' button will strengthen my resolve to fight against terrorism."
          He asked the gathering "is there anyone else except me who can take on terrorism", to which the people responded with loud slogans in favour of him.
          Earlier, the prime minister tweeted, "Strongly condemn the horrific blasts in Sri Lanka. There is no place for such barbarism in our region. India stands in solidarity with the people of Sri Lanka. My thoughts are with the bereaved families and prayers with the injured."
          A string of near simultaneous blasts struck three churches and luxury hotels frequented by foreigners in Sri Lanka on Easter Sunday, killing more than 160 people and injuring over 450 others, shattering a decade of peace in the country after the end of the brutal civil war with the LTTE.
         The blasts - one of the deadliest in the island nation's history - targeted St Anthony's Church in Colombo, St Sebastian's Church in the western coastal town of Negombo and a church in the eastern town of Batticaloa around 8.45 a.m. (local time) as the Easter Sunday mass were in progress, police spokesman Ruwan Gunasekera said.
         Three explosions were reported from the five-star hotels - the Shangri-La, the Cinnamon Grand and the Kingsbury in Colombo. PTI SDA AG
SMN
SMN
04211648
NNNN
Last Updated : Apr 21, 2019, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.