ETV Bharat / bharat

एसोचैम स्थापना सप्ताह में बोले पीएम- विनिर्माण को बढ़ावा देने को निरंतर हो रहा सुधार - रतन टाटा को एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एसोचैम के सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित कर रहे हैं. इस अवसर पर रतन टाटा को 'एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड' भी दिया जाएगा.

assocham foundation week
एसोचैम के स्थापना सप्ताह को कर रहे संबोधित
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 7:28 AM IST

Updated : Dec 19, 2020, 12:16 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योग जगत से देश को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास करने का शनिवार को आह्वान किया. उन्होंने उद्योग जगत से लाभांश और कंपनी संचालन की सर्वश्रेष्ठ पद्वतियां अपनाने पर ध्यान देने के लिए भी कहा.

मोदी उद्योग मंडल एसोचैम के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

एसोचैम के स्थापना सप्ताह दिवस को संबोधित करते पीएम मोदी

नए कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान यूनियनों के आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि छह महीने पहले किये गये कृषि सुधारों से किसानों को लाभ मिलना शुरू हो गया है.

सरकार के सुधार कार्यक्रमों के बारे में उन्होंने कहा, हमारी सरकार के आर्थिक सुधारों ने देश को लेकर वैश्विक धारणा बदली है. पहले लोग सोचते थे कि भारत में क्यों (निवेश किया जाए) अब सोचते हैं कि भारत में क्यों नहीं’ किया जाए.

प्रधानमंत्री ने कहा, उद्योग जगत को देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए. हमारी चुनौती सिर्फ आत्मनिर्भरता ही नहीं है, बल्कि हम इस लक्ष्य को कितनी जल्दी हासिल करते हैं, ये भी महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा, आज वो समय है, जब हमें योजना बनाने के साथ कदम भी उठाना है. हमें हर साल के, हर लक्ष्य को राष्ट्र निर्माण के एक बड़े लक्ष्य के साथ जोड़ना है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार आत्मनिर्भर भारत के लिये विनिर्माण पर जोर दे रही है. विनिर्माण क्षेत्र को गति देने के लिये प्रोत्साहन दिये जा रहे हैं.

इसी के साथ उन्होंने उद्योग जगत से लाभांश और कंपनी संचालन की सर्वश्रेष्ठ पद्वतियां अपनाने का भी आह्वान किया.

पीएम मोदी की प्रमुख बातें.

21वीं सदी की शुरुआत में अटल जी ने भारत को highways से connect करने का लक्ष्य रखा था. आज देश में Physical और Digital Infrastructure पर विशेष फोकस किया जा रहा है.

आने वाले 27 साल भारत के Global Role को ही तय नहीं करेंगे, बल्कि ये हम भारतीयों के Dreams और Dedication, दोनों को टेस्ट करेंगे. ये समय भारतीय इंडस्ट्री के रूप में आपकी Capability, Commitment और Courage को दुनिया भर को दिखा देने का है.

अब आने वाले वर्षों में आत्मनिर्भर भारत के लिए आपको पूरी ताकत लगा देनी है. इस समय दुनिया चौथी औद्योगिक क्रांति की तरफ तेज़ी से आगे बढ़ रही है. नई टेक्नॉलॉजी के रूप में Challenges भी आएंगे और अनेक Solutions भी.

बीते 100 सालों से आप सभी देश की Economy को, करोड़ों भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाने में जुटे हैं.

पीएम ने कहा कि देश आज करोड़ों युवाओं को अवसर देने वाले Enterprise और Wealth Creators के साथ है.

एसोचैम के सदस्यों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि नया भारत, अपने सामर्थ्य पर भरोसा करते हुए, अपने संसाधनों पर भरोसा करते हुए आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ा रहा है और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मैन्युफेक्चरिंग पर हमारा विशेष फोकस है. मैन्युफेक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए हम निरंतर Reforms कर रहे हैं.

मोदी ने कहा कि एक जमाने में हमारे यहां जो परिस्थितियां थीं, उसके बाद कहा जाने लगा था- Why India. अब जो Reforms देश में हुए हैं, उनका जो प्रभाव दिखा है, उसके बाद कहा जा रहा है- ‘Why not India.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा चैलेंज सिर्फ आत्मनिर्भरता ही नहीं है. बल्कि हम इस लक्ष्य को कितनी जल्दी हासिल करते हैं, ये भी उतना ही महत्वपूर्ण है:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योग जगत से देश को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास करने का शनिवार को आह्वान किया. उन्होंने उद्योग जगत से लाभांश और कंपनी संचालन की सर्वश्रेष्ठ पद्वतियां अपनाने पर ध्यान देने के लिए भी कहा.

मोदी उद्योग मंडल एसोचैम के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

एसोचैम के स्थापना सप्ताह दिवस को संबोधित करते पीएम मोदी

नए कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान यूनियनों के आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि छह महीने पहले किये गये कृषि सुधारों से किसानों को लाभ मिलना शुरू हो गया है.

सरकार के सुधार कार्यक्रमों के बारे में उन्होंने कहा, हमारी सरकार के आर्थिक सुधारों ने देश को लेकर वैश्विक धारणा बदली है. पहले लोग सोचते थे कि भारत में क्यों (निवेश किया जाए) अब सोचते हैं कि भारत में क्यों नहीं’ किया जाए.

प्रधानमंत्री ने कहा, उद्योग जगत को देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए. हमारी चुनौती सिर्फ आत्मनिर्भरता ही नहीं है, बल्कि हम इस लक्ष्य को कितनी जल्दी हासिल करते हैं, ये भी महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा, आज वो समय है, जब हमें योजना बनाने के साथ कदम भी उठाना है. हमें हर साल के, हर लक्ष्य को राष्ट्र निर्माण के एक बड़े लक्ष्य के साथ जोड़ना है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार आत्मनिर्भर भारत के लिये विनिर्माण पर जोर दे रही है. विनिर्माण क्षेत्र को गति देने के लिये प्रोत्साहन दिये जा रहे हैं.

इसी के साथ उन्होंने उद्योग जगत से लाभांश और कंपनी संचालन की सर्वश्रेष्ठ पद्वतियां अपनाने का भी आह्वान किया.

पीएम मोदी की प्रमुख बातें.

21वीं सदी की शुरुआत में अटल जी ने भारत को highways से connect करने का लक्ष्य रखा था. आज देश में Physical और Digital Infrastructure पर विशेष फोकस किया जा रहा है.

आने वाले 27 साल भारत के Global Role को ही तय नहीं करेंगे, बल्कि ये हम भारतीयों के Dreams और Dedication, दोनों को टेस्ट करेंगे. ये समय भारतीय इंडस्ट्री के रूप में आपकी Capability, Commitment और Courage को दुनिया भर को दिखा देने का है.

अब आने वाले वर्षों में आत्मनिर्भर भारत के लिए आपको पूरी ताकत लगा देनी है. इस समय दुनिया चौथी औद्योगिक क्रांति की तरफ तेज़ी से आगे बढ़ रही है. नई टेक्नॉलॉजी के रूप में Challenges भी आएंगे और अनेक Solutions भी.

बीते 100 सालों से आप सभी देश की Economy को, करोड़ों भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाने में जुटे हैं.

पीएम ने कहा कि देश आज करोड़ों युवाओं को अवसर देने वाले Enterprise और Wealth Creators के साथ है.

एसोचैम के सदस्यों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि नया भारत, अपने सामर्थ्य पर भरोसा करते हुए, अपने संसाधनों पर भरोसा करते हुए आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ा रहा है और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मैन्युफेक्चरिंग पर हमारा विशेष फोकस है. मैन्युफेक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए हम निरंतर Reforms कर रहे हैं.

मोदी ने कहा कि एक जमाने में हमारे यहां जो परिस्थितियां थीं, उसके बाद कहा जाने लगा था- Why India. अब जो Reforms देश में हुए हैं, उनका जो प्रभाव दिखा है, उसके बाद कहा जा रहा है- ‘Why not India.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा चैलेंज सिर्फ आत्मनिर्भरता ही नहीं है. बल्कि हम इस लक्ष्य को कितनी जल्दी हासिल करते हैं, ये भी उतना ही महत्वपूर्ण है:

Last Updated : Dec 19, 2020, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.