ETV Bharat / bharat

मोदी-ट्रंप की बॉन्डिंग, मंच पर आने से लेकर स्टेडियम में घूमने तक, देखें वीडियो - बकी बार, ट्रम्प सरकार

पीएम नरेंद्र मोदी के हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पहुंचे. ऐसा पहली बार हुआ कि दोनों नेताओं ने एक मंच से संबोधन किया. पूरे कार्यक्रम के दौरान दोनों साथ ही रहे, जिसकी झलक कैमरे में कैद हो गई. देखें दोनों की दोस्ती की झलक

मोदी और ट्रंप
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 3:33 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:01 PM IST

ह्यूस्टन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात हाउडी मोदी कार्यक्रम में 50 हजार अमेरिकी-भारतीय को संबोधित किया. ह्यूस्टन में हुए कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जोरदार बॉन्डिंग देखने को मिली.

कार्यक्रम में मोदी और ट्रम्प मजबूती से एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए ढोल-नगाड़ों की आवाज और दर्शकों के जोश के बीच मंच पर पहुंचे.

etvbharat modi trump
स्टेडियम में मोदी और ट्रंप

इतना ही नहीं अपने संबोधन के अंत में मोदी और ट्रंप एक साथ स्टेडियम में बैठे भारतीय प्रवासियों के बीच गए और दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर उनका अभिवादन किया.

etvbharat modi trump
स्टेज पर आते मोदी और ट्रंप

दोनों के बीच दोस्ती के कई नजारे देखने को मिले. मोदी के संबोधन के दौरान ट्रंप स्टेज पर मौजूद रहे. वहीं ट्रंप अपने संबोधन से पहले मोदी को मंच से उतरकर बैठक व्यवस्था तक छोड़ने गए.

स्टेडियम में प्रशंसकों के बीच मोदी और ट्रंप

इतना ही नहीं जब मोदी दोबारा संबोधन के लिए मंच पर आ रहे थे तो ट्रंप, मोदी को मंच तक छोड़ने आए.

etvbharat modi trump
स्टेज पर मोदी और ट्रंप

मोदी ने अपने सफल चुनावी नारे 'अबकी बार, मोदी सरकार' को नया रूप देते हुए कहा, 'अबकी बार, ट्रम्प सरकार' इस पर ट्रम्प मुस्कुराये.

etvbharat modi trump
स्टेडियम में मोदी और ट्रंप

इसके पहले भी फ्रांस में जी7 सम्मेलन के दौरान मोदी और ट्रंप के बीच की दोस्ती की झलक देखने को मिली थी. ट्रंप ने कहा था कि दोस्त मोदी से मुलाकात अच्छी रही.

etvbharat modi trump
जी7 की बैठक के दौरान मोदी और ट्रंप

पढ़ें-मोदी की अंग्रेजी पर लट्टू हुए ट्रंप, खूब लगे ठहाके

पीएम मोदी ने 50 हजार लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'ट्रंप का मेरे साथ इस मंच पर होना हमारी दोस्ती का प्रमाण है. मैं जब भी ट्रंप से मिला हूं उनका व्यवहार दोस्ताना रहा है.'

etvbharat modi trump
भारतीय कलाकारों के साथ मोदी और ट्रंप

ट्रम्प का स्वागत करते हुए मोदी ने कहा, 'पहले भी हमारे बीच कुछ मुलाकातें हुई है और हर बार वह गर्मजोशी, मित्रतापूर्वक, ऊर्जावान तरीके से मिलते हैं तथा उन तक आसानी से पहुंच रहती है. मैं नेतृत्व और अमेरिका के लिए उनकी चाहत की भी प्रशंसा करता हूं.'

etvbharat modi trump
भारतीय कलाकार के साथ मोदी और ट्रंप

ट्रंप ने मोदी के संबोधन की तारीफ भी की और भारत आने के संकेत भी दिए.

ह्यूस्टन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात हाउडी मोदी कार्यक्रम में 50 हजार अमेरिकी-भारतीय को संबोधित किया. ह्यूस्टन में हुए कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जोरदार बॉन्डिंग देखने को मिली.

कार्यक्रम में मोदी और ट्रम्प मजबूती से एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए ढोल-नगाड़ों की आवाज और दर्शकों के जोश के बीच मंच पर पहुंचे.

etvbharat modi trump
स्टेडियम में मोदी और ट्रंप

इतना ही नहीं अपने संबोधन के अंत में मोदी और ट्रंप एक साथ स्टेडियम में बैठे भारतीय प्रवासियों के बीच गए और दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर उनका अभिवादन किया.

etvbharat modi trump
स्टेज पर आते मोदी और ट्रंप

दोनों के बीच दोस्ती के कई नजारे देखने को मिले. मोदी के संबोधन के दौरान ट्रंप स्टेज पर मौजूद रहे. वहीं ट्रंप अपने संबोधन से पहले मोदी को मंच से उतरकर बैठक व्यवस्था तक छोड़ने गए.

स्टेडियम में प्रशंसकों के बीच मोदी और ट्रंप

इतना ही नहीं जब मोदी दोबारा संबोधन के लिए मंच पर आ रहे थे तो ट्रंप, मोदी को मंच तक छोड़ने आए.

etvbharat modi trump
स्टेज पर मोदी और ट्रंप

मोदी ने अपने सफल चुनावी नारे 'अबकी बार, मोदी सरकार' को नया रूप देते हुए कहा, 'अबकी बार, ट्रम्प सरकार' इस पर ट्रम्प मुस्कुराये.

etvbharat modi trump
स्टेडियम में मोदी और ट्रंप

इसके पहले भी फ्रांस में जी7 सम्मेलन के दौरान मोदी और ट्रंप के बीच की दोस्ती की झलक देखने को मिली थी. ट्रंप ने कहा था कि दोस्त मोदी से मुलाकात अच्छी रही.

etvbharat modi trump
जी7 की बैठक के दौरान मोदी और ट्रंप

पढ़ें-मोदी की अंग्रेजी पर लट्टू हुए ट्रंप, खूब लगे ठहाके

पीएम मोदी ने 50 हजार लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'ट्रंप का मेरे साथ इस मंच पर होना हमारी दोस्ती का प्रमाण है. मैं जब भी ट्रंप से मिला हूं उनका व्यवहार दोस्ताना रहा है.'

etvbharat modi trump
भारतीय कलाकारों के साथ मोदी और ट्रंप

ट्रम्प का स्वागत करते हुए मोदी ने कहा, 'पहले भी हमारे बीच कुछ मुलाकातें हुई है और हर बार वह गर्मजोशी, मित्रतापूर्वक, ऊर्जावान तरीके से मिलते हैं तथा उन तक आसानी से पहुंच रहती है. मैं नेतृत्व और अमेरिका के लिए उनकी चाहत की भी प्रशंसा करता हूं.'

etvbharat modi trump
भारतीय कलाकार के साथ मोदी और ट्रंप

ट्रंप ने मोदी के संबोधन की तारीफ भी की और भारत आने के संकेत भी दिए.

ZCZC
PRI GEN INT
.HOUSTON FGN87
HOWDY-MODI-TRUMP-2NDLD REELECTION
PM Modi gives tacit support for Trump's re-election in 2020, saying 'Abki Baar, Trump Sarkar'
By Lalit K Jha
(Eds: Updating with more inputs)
         Houston, Sept 22 (PTI) Prime Minister Narendra Modi on Sunday gave tacit support for Donald Trump's 2020 re-election bid at the 'Howdy, Modi' event here, saying 'Abki Baar, Trump Sarkar", as the US president joined him at the mega gathering of over 50,000 Indian-Americans.
         At the event, Modi and Trump clasped hands as they took the stage to a mix of drumbeats and cheers. Many spectators in the crowd of wore white T-shirts that proclaimed: "Howdy, Modi."
         "We in India connected well with President Trump and with the words of candidate Trump, 'Abki Baar, Trump Sarkar', rang loud and clear," Modi said.
          The slogan 'Abki Baar Trump Sarkar' was coined in 2016 by the Republican Hindu Coalition, which supported Trump and campaigned for him among the Indian-Americans.
         However, by using the 2016 campaign slogan ahead of the next year's presidential elections, many consider it as Modi's apparent endorsement of Trump's candidature for the 2020 polls.
         Modi's pitch will greatly help the Republican Trump in winning votes of nearly four million Indian-Americans who have traditionally voted for the Democrat Party.
         Trump,73, has already announced that he will seek a second term at the White House in the general elections in 2020.
          Reacting to Modi's remarks, senior Congress leader Anand Sharma in a tweet said the prime minister violated India's policy of non-interference in the domestic elections of another country.
         "Mr Prime Minister, you have violated the time honoured principle of Indian foreign policy of not interfering in the domestic elections of another country. This is a singular disservice to the long-term strategic interests of India, Sharma said. PTI LKJ NSA
AKJ
09230152
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.