ह्यूस्टन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात हाउडी मोदी कार्यक्रम में 50 हजार अमेरिकी-भारतीय को संबोधित किया. ह्यूस्टन में हुए कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जोरदार बॉन्डिंग देखने को मिली.
कार्यक्रम में मोदी और ट्रम्प मजबूती से एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए ढोल-नगाड़ों की आवाज और दर्शकों के जोश के बीच मंच पर पहुंचे.
इतना ही नहीं अपने संबोधन के अंत में मोदी और ट्रंप एक साथ स्टेडियम में बैठे भारतीय प्रवासियों के बीच गए और दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर उनका अभिवादन किया.
दोनों के बीच दोस्ती के कई नजारे देखने को मिले. मोदी के संबोधन के दौरान ट्रंप स्टेज पर मौजूद रहे. वहीं ट्रंप अपने संबोधन से पहले मोदी को मंच से उतरकर बैठक व्यवस्था तक छोड़ने गए.
इतना ही नहीं जब मोदी दोबारा संबोधन के लिए मंच पर आ रहे थे तो ट्रंप, मोदी को मंच तक छोड़ने आए.
मोदी ने अपने सफल चुनावी नारे 'अबकी बार, मोदी सरकार' को नया रूप देते हुए कहा, 'अबकी बार, ट्रम्प सरकार' इस पर ट्रम्प मुस्कुराये.
इसके पहले भी फ्रांस में जी7 सम्मेलन के दौरान मोदी और ट्रंप के बीच की दोस्ती की झलक देखने को मिली थी. ट्रंप ने कहा था कि दोस्त मोदी से मुलाकात अच्छी रही.
पढ़ें-मोदी की अंग्रेजी पर लट्टू हुए ट्रंप, खूब लगे ठहाके
पीएम मोदी ने 50 हजार लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'ट्रंप का मेरे साथ इस मंच पर होना हमारी दोस्ती का प्रमाण है. मैं जब भी ट्रंप से मिला हूं उनका व्यवहार दोस्ताना रहा है.'
ट्रम्प का स्वागत करते हुए मोदी ने कहा, 'पहले भी हमारे बीच कुछ मुलाकातें हुई है और हर बार वह गर्मजोशी, मित्रतापूर्वक, ऊर्जावान तरीके से मिलते हैं तथा उन तक आसानी से पहुंच रहती है. मैं नेतृत्व और अमेरिका के लिए उनकी चाहत की भी प्रशंसा करता हूं.'
ट्रंप ने मोदी के संबोधन की तारीफ भी की और भारत आने के संकेत भी दिए.