ETV Bharat / bharat

जम्मू क्षेत्र में मोबाइल, इंटरनेट सेवाएं फिर बंद - जम्म में अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

जम्मू के पांच जिलों में एक दिन पहले शुरू की गई मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं फिर से बंद कर दी गई हैं. प्रशासन ने जम्मू में मोबाइल के माध्यम से फैलाई जा रहीं अफवाहों को रोकने के लिए यह कदम उठाया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 1:54 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:47 AM IST

श्रीनगर: जम्मू में फैलाई जा रही अफवाहों को रोकने के लिए एक बार फिर पांच जिलों में कम गति की 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई. एक दिन पहले ही इन सेवाओं को बहाल किया गया था.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि संबंधित अधिकारियों ने सेवा प्रदाताओं से पूर्वाह्न के करीब सेवाओं को बंद करने के निर्देश दिए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि अफवाहों को फैलने से रोकने और शांति बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया.

करीब एक पखवाड़े बाद शुक्रवार और शनिवार की दरम्यिानी रात को जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर और रियासी जिलों में कम गति की मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल की गई थी.

केंद्र द्वारा जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित करने से एक दिन पहले चार अगस्त को जम्मू क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं.

पढ़ें-जम्मू में 2G इंटरनेट सेवा शुरू श्रीनगर में लैंडलाइन सेवा भी बहाल

इस कदम से कुछ वक्त पहले राज्य में कर्फ्यू लगा दिया गया था. हालांकि, बाद में पाबंदियों में ढील दे दी गई थी.

जम्मू क्षेत्र के पांच जिलों में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल करने के फौरन बाद जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर फर्जी संदेश या वीडियो प्रसारित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

श्रीनगर: जम्मू में फैलाई जा रही अफवाहों को रोकने के लिए एक बार फिर पांच जिलों में कम गति की 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई. एक दिन पहले ही इन सेवाओं को बहाल किया गया था.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि संबंधित अधिकारियों ने सेवा प्रदाताओं से पूर्वाह्न के करीब सेवाओं को बंद करने के निर्देश दिए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि अफवाहों को फैलने से रोकने और शांति बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया.

करीब एक पखवाड़े बाद शुक्रवार और शनिवार की दरम्यिानी रात को जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर और रियासी जिलों में कम गति की मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल की गई थी.

केंद्र द्वारा जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित करने से एक दिन पहले चार अगस्त को जम्मू क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं.

पढ़ें-जम्मू में 2G इंटरनेट सेवा शुरू श्रीनगर में लैंडलाइन सेवा भी बहाल

इस कदम से कुछ वक्त पहले राज्य में कर्फ्यू लगा दिया गया था. हालांकि, बाद में पाबंदियों में ढील दे दी गई थी.

जम्मू क्षेत्र के पांच जिलों में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल करने के फौरन बाद जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर फर्जी संदेश या वीडियो प्रसारित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ZCZC
PRI GEN NAT
.JAMMU DEL4
JK-MOBILE INTERNET
Mobile Internet services again snapped in Jammu region
'
         Jammu, Aug 18 (PTI) Low-speed (2G) mobile Internet services were once again snapped in five districts of Jammu region on Sunday to check rumour-mongering, a day after the services were restored.
          A police official said authorities concerned directed service providers to snap the services around forenoon.
         The official said the decision was taken to check rumour-mongering and maintain peace and tranquillity.
         Low-speed mobile Internet services were restored in five districts of Jammu, Samba, Kathua, Udhampur and Reasi during the intervening night of Friday and Saturday after remaining suspended for nearly a fortnight.
         Mobile Internet services were snapped across Jammu region on August 4, a day before the Centre revoked provisions of Article 370 that gave special status to Jammu and Kashmir and bifurcated it into two union territories -- Jammu and Kashmir, and Ladakh.
         Curfew-like restrictions were put in place across the state hours before the move. However, the restrictions were subsequently eased.
         Immediately after resumption of 2G mobile Internet services in five districts of Jammu region, Jammu Inspector General of Police Mukesh Singh had warned of strict action against anyone circulating fake messages or videos on social media. PTI TAS
DV
DV
08181236
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.