जयपुर : अलवर जिले में सोमवार को एक बार फिर गोवंश की तस्करी से जुड़ा हुआ मामला सामने आया है. जहां भीड़ से बच कर भाग रहे तस्करों ने एक मकान में गाड़ी भिड़ा दी. जिसके बाद लोगों ने तस्करों की जमकर पिटाई कर दी.
वहीं, इस मामले में लोगों का आरोप है कि गौ-तस्कर फायरिंग कर मौके से भाग रहे थे. गौतस्करों ने पिकअप में 7 गोवंश भर रखे थे. साथ ही दो गाय और दो बछड़े पिकअप में मरे हुए मिले हैं. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी जमा है.
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल गोतस्करों को इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया है. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने इस मामले में तस्करों की पिटाई से इंकार किया है.
पढ़ें : मध्य प्रदेश में किसानों के साथ मॉब लिंचिग, एक की मौत, पांच की हालत गंभीर
गौरतलब है कि अलवर जिला गोतस्करी के लिए पहले से ही बदनाम रहा है. ऐसे एक बार फिर से गोवंश की तस्करी की खबर ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.