ETV Bharat / bharat

राजस्थान : अलवर में मॉब लिंचिंग, बच्चा चोर समझ युवक को पीटा - राजस्थान मॉब लिंचिंग में बदनाम

राजस्थान में मॉब लिंचिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार को प्रदेश में एक दिन में मॉब लिंचिंग के कई मामले सामने आए हैं. भीड़ ने अलवर के बहरोड़ और उदयपुर के सविना में बच्चा चोर समझकर दो अलग-अलग लोगों की पिटाई कर दी. जानें क्या है मामला....

राजस्थान बना मॉब लिंचिंग की घटनाओं का ऐशगाह
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 11:09 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 12:33 AM IST

अलवर/उदयपुर: शनिवार को प्रदेश में एक दिन में मॉब लिचिंग के कई मामले सामने आए हैं. अलवर के पुनहाना के शिकरावा गांव निवासी हातिम अली को लोगों ने बच्चा चोरी के शक पर पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.

वहीं उदयपुर में एक बच्चा चोर को पकड़ने की खबर सामने आई. बच्चा चोर गिरोह होने की आशंका के बीच भीड़ के हत्थे चढ़े एक किन्नर की जमकर धुनाई की गई. स्थानीय लोगों के अनुसार महिलाओं के वस्त्र पहनकर बच्चों को चोरी करने की फिराक में कुछ युवक घूम रहे थे. जब कुछ लोगों की निगाह पड़ी, तो उनकी गतिविधि संदिग्ध लगने पर लोगों ने उनकी हरकतों पर नजर रखी.

हातिम अली को लोगों ने बच्चा चोरी के शक में पीटा

इस दौरान बच्चा चोरी की अफवाह भी वहां फैल गई. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने बच्चा चोर समझते हुए किन्नर की जमकर धुनाई कर दी.

मौके पर पहुंची उदयपुर पुलिस को भी हंगामा कर रही भीड़ को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने जब बच्चा चोर से पुछताछ की तो उसके किन्नर होने की बात सामने आई. जिससे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

भीड़ के हत्थे चढ़े एक किन्नर की जमकर धुनाई

बहरहाल राजस्थान मॉब लिंचिंग के लिए देशभर में बदनाम हो चुका है. प्रदेश में मॉब लिंचिंग का नया कानून बनने के बाद भी यह घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के पापड़ी मोड़ के पास लोगों ने एक स्विफ्ट गाड़ी सवार चालक को बच्चा चोरी के शक पर पीट दिया. हंगामा बढ़ने पर लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

हालांकि अलवर पुलिस ने बताया कि घायल का इलाज सामान्य अस्पताल में चल रहा है. तो वहीं घायल का नाम हातिम अली निवासी पुनहाना स्थित शिकरावा गांव है. सदर थाना के हेड कांस्टेबल सुंदर सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए हातिम अली को लोगों के चंगुल से बचाया. लोगों ने कहा कि अगर सुंदर सिंह समय पर पहुंचकर लोगों को नहीं रोकते तो बड़ी घटना हो सकती थी. इस घटना में सुंदर सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए सैकड़ों लोगों की भीड़ से हातिम अली को बचाया है.

अलवर पुलिस ने हातिम अली के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. तो वहीं राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में उसका इलाज जारी है. पुलिस ने कहा कि बच्चा चोरी के शक पर लोगों ने युवक को पीट दिया. हालांकि पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है कि हातिम अली पापड़ी मोड़ के पास किस काम के लिए गया था.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: अलवर की मिट्टी से बने गणेश जी की विदेशों में हो रही पूजा

वहीं पुलिस का कहना है किस घटना में घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी तक पिटाई का आधिकारिक कारण पता नहीं चल सका है. पुलिस ने कहा कि इसकी भी जांच पड़ताल चल रही है कि लोगों ने हातिम अली को क्यों पीटा.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बच्चा चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए बीते कुछ दिनों में दूसरी बार भीड़ ने किसी व्यक्ति को पकड़ पीट दिया है. ऐसे में देखना होगा पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले पर क्या रणनीति तैयार करता है.

अलवर/उदयपुर: शनिवार को प्रदेश में एक दिन में मॉब लिचिंग के कई मामले सामने आए हैं. अलवर के पुनहाना के शिकरावा गांव निवासी हातिम अली को लोगों ने बच्चा चोरी के शक पर पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.

वहीं उदयपुर में एक बच्चा चोर को पकड़ने की खबर सामने आई. बच्चा चोर गिरोह होने की आशंका के बीच भीड़ के हत्थे चढ़े एक किन्नर की जमकर धुनाई की गई. स्थानीय लोगों के अनुसार महिलाओं के वस्त्र पहनकर बच्चों को चोरी करने की फिराक में कुछ युवक घूम रहे थे. जब कुछ लोगों की निगाह पड़ी, तो उनकी गतिविधि संदिग्ध लगने पर लोगों ने उनकी हरकतों पर नजर रखी.

हातिम अली को लोगों ने बच्चा चोरी के शक में पीटा

इस दौरान बच्चा चोरी की अफवाह भी वहां फैल गई. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने बच्चा चोर समझते हुए किन्नर की जमकर धुनाई कर दी.

मौके पर पहुंची उदयपुर पुलिस को भी हंगामा कर रही भीड़ को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने जब बच्चा चोर से पुछताछ की तो उसके किन्नर होने की बात सामने आई. जिससे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

भीड़ के हत्थे चढ़े एक किन्नर की जमकर धुनाई

बहरहाल राजस्थान मॉब लिंचिंग के लिए देशभर में बदनाम हो चुका है. प्रदेश में मॉब लिंचिंग का नया कानून बनने के बाद भी यह घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के पापड़ी मोड़ के पास लोगों ने एक स्विफ्ट गाड़ी सवार चालक को बच्चा चोरी के शक पर पीट दिया. हंगामा बढ़ने पर लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

हालांकि अलवर पुलिस ने बताया कि घायल का इलाज सामान्य अस्पताल में चल रहा है. तो वहीं घायल का नाम हातिम अली निवासी पुनहाना स्थित शिकरावा गांव है. सदर थाना के हेड कांस्टेबल सुंदर सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए हातिम अली को लोगों के चंगुल से बचाया. लोगों ने कहा कि अगर सुंदर सिंह समय पर पहुंचकर लोगों को नहीं रोकते तो बड़ी घटना हो सकती थी. इस घटना में सुंदर सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए सैकड़ों लोगों की भीड़ से हातिम अली को बचाया है.

अलवर पुलिस ने हातिम अली के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. तो वहीं राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में उसका इलाज जारी है. पुलिस ने कहा कि बच्चा चोरी के शक पर लोगों ने युवक को पीट दिया. हालांकि पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है कि हातिम अली पापड़ी मोड़ के पास किस काम के लिए गया था.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: अलवर की मिट्टी से बने गणेश जी की विदेशों में हो रही पूजा

वहीं पुलिस का कहना है किस घटना में घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी तक पिटाई का आधिकारिक कारण पता नहीं चल सका है. पुलिस ने कहा कि इसकी भी जांच पड़ताल चल रही है कि लोगों ने हातिम अली को क्यों पीटा.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बच्चा चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए बीते कुछ दिनों में दूसरी बार भीड़ ने किसी व्यक्ति को पकड़ पीट दिया है. ऐसे में देखना होगा पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले पर क्या रणनीति तैयार करता है.

Intro:अलवर।
अलवर में मॉब लिंचिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को अलवर के पुनहाना के शिकरावा गांव निवासी हाकम अली को लोगों ने बच्चा चोरी के शक पर पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है।


Body:अलवर जिला मॉब लिंचिंग के लिए देशभर में बदनाम हो चुका है। प्रदेश में मॉब लिंचिंग का नया कानून बनने के बाद भी यह घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के पापड़ी मोड़ के पास लोगों ने एक स्विफ्ट गाड़ी सवार चालक को बच्चा चोरी के शक पर पीट दिया। हंगामा बढ़ने पर लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने बताया कि घायल का इलाज सामान्य अस्पताल में चल रहा है। तो वहीं घायल का नाम हातिम अली निवासी पुनहाना स्थित शिकरावा गांव है। सदर थाना के हेड कांस्टेबल सुंदर सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए हकीम अली को लोगों के चंगुल से बचाया। लोगों ने कहा कि अगर सुंदर सिंह समय पर पहुंचकर लोगों को नहीं रोकते तो बड़ी घटना हो सकती थी। इस घटना में सुंदर सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए सैकड़ों लोगों की भीड़ से हातिम अली को बचाया है।


Conclusion:पुलिस ने हकीम अली के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। तो वहीं राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में उसका इलाज जारी है। पुलिस ने कहा कि बच्चा चोरी के शक पर लोगों ने युवक को पीट दिया। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है कि हाकम अली पापड़ी मोड़ के पास इस काम के लिए गया था। पुलिस का कहना है किस घटना में घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तक पिटाई का आधिकारिक कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस ने कहा कि इसकी भी जांच पड़ताल चल रही है कि लोगों ने हातिम अली को क्यों पीटा।
Last Updated : Sep 29, 2019, 12:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.