ETV Bharat / bharat

राज्यसभा चुनाव : राजस्थान में विधायकों की अस्थाई बाड़ेबंदी शुरू

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 10:35 PM IST

प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस ने विधायकों की अस्थाई बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. वहीं, यह कहा जा रहा है कि शुक्रवार से विधायक रिसोर्ट में ही बाड़ेबंदी में रहेंगे.

rajya sabha
राज्यसभा

जयपुर : राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में कांग्रेस की अस्थाई बाड़ेबंदी शुरू हो गई है. बुधवार को सभी विधायकों के साथ राजधानी के शिव विलास रिसोर्ट में बैठक के बाद अब उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी गई थी. जिसके बाद उन्हें गुरुवार शाम को फिर से बाड़ेबंदी में लौटना था. सभी विधायक शुक्रवार सुबह से रिसोर्ट में ही बाड़ेबंदी में रहेंगे.

रिसोर्ट में ही बाड़ेबंदी में रहेंगे

विधायकों को घर जाने की इजाजत दी गई थी, जिससे वह अपना सामान लेकर वापिस रिसोर्ट वाले हैं. जहां संगठन महामंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक होगी. इस बैठक में राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद रहेंगे.

Rajya Sabha Election 2020
राज्यसभा चुनाव पर सियासी घटनाक्रम पर नजर

वहीं, शुक्रवार सुबह से ही सभी विधायकों को ट्रेनिंग दी जाएगी और मॉक पोल की प्रक्रिया होगी. विधायकों को अब उसी रिसॉर्ट में रुकना होगा. हालांकि बुधवार से भी कुछ विधायक रिसॉर्ट में रुके हैं. लेकिन ज्यादातर विधायक अपने घर चले गए हैं. विधायकों ने बैठक में शामिल होने के बाद एक स्वर में कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के साथ है और भाजपा कितने भी प्रयास कर ले कांग्रेस पार्टी के दोनों प्रत्याशी चुनाव जीतकर रहेंगे.

विधायकों की अस्थाई बाड़ेबंदी शुरू

पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया का 2018 विधानसभा चुनाव का ऑडियो वायरल

जयपुर : राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में कांग्रेस की अस्थाई बाड़ेबंदी शुरू हो गई है. बुधवार को सभी विधायकों के साथ राजधानी के शिव विलास रिसोर्ट में बैठक के बाद अब उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी गई थी. जिसके बाद उन्हें गुरुवार शाम को फिर से बाड़ेबंदी में लौटना था. सभी विधायक शुक्रवार सुबह से रिसोर्ट में ही बाड़ेबंदी में रहेंगे.

रिसोर्ट में ही बाड़ेबंदी में रहेंगे

विधायकों को घर जाने की इजाजत दी गई थी, जिससे वह अपना सामान लेकर वापिस रिसोर्ट वाले हैं. जहां संगठन महामंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक होगी. इस बैठक में राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद रहेंगे.

Rajya Sabha Election 2020
राज्यसभा चुनाव पर सियासी घटनाक्रम पर नजर

वहीं, शुक्रवार सुबह से ही सभी विधायकों को ट्रेनिंग दी जाएगी और मॉक पोल की प्रक्रिया होगी. विधायकों को अब उसी रिसॉर्ट में रुकना होगा. हालांकि बुधवार से भी कुछ विधायक रिसॉर्ट में रुके हैं. लेकिन ज्यादातर विधायक अपने घर चले गए हैं. विधायकों ने बैठक में शामिल होने के बाद एक स्वर में कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के साथ है और भाजपा कितने भी प्रयास कर ले कांग्रेस पार्टी के दोनों प्रत्याशी चुनाव जीतकर रहेंगे.

विधायकों की अस्थाई बाड़ेबंदी शुरू

पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया का 2018 विधानसभा चुनाव का ऑडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.