नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में NPP के विधायक तिरंग अबू की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हादसे में विधायक के परिवार और PSO सहित 11 अन्य की भी मौत की खबर है. जानकारी के मुताबिक, ये हमला NSCN (IM) द्वारा किया गया है.
इस घटना के संबंध में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने शोक जताया. उन्होंने कहा कि वह विधायक और उसके परिवार की मृत्यु पर दुखी हैं. साथ ही साथ उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मामले में दखल देने की भी बात कही.
उन्होंने घटना के अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग भी की.
घटना के संबंध में अरुणाचल प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और NNP नेता कुमार वाई (Kumar Waii) ने दुख व्यक्त किया. हादसे की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा पहवे कभी नहीं हुआ.
पढ़ें: खुफिया रिपोर्ट : नगालैंड के बड़े नेता की हत्या की साजिश, बढ़ाई गई सुरक्षा
वहीं मामले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कहा कि NPP विधायक का काफिला गुजर रहा था कि तभी अज्ञात आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस हमले में विधायक तिरंग अबू सहित उनके बेटे व अन्य 11 लोगों की हत्या कर दी गई.
घटना की जानकारी मिलते ही CRPF के जवान घटनास्थल पर पहुंचे.
गौरतलब है कि इस हमले में विधायक के परिवार और PSO सहित 11 अन्य लोगों की भी मृत्यु हो गई.
बता दें, यह घटना अरुणाचल प्रदेश के पाटसुंग क्षेत्र में हुई है. यहां NSCN (IM) के हमलावरों ने NPP विधायक तिरंग अबू की गोली मारकर हत्या कर दी.
आपको बता दें, तिरंग अबू अरुणाचल विधानसभा चुनाव में NPP के उम्मीदवार थे.