श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में वन तस्करों द्वारा पेड़ काटने के कारण बड़ा पत्थर एक घर पर जा गिरा, जिसमें दबने से घर पर मौजूद एक नाबालिग लड़की और दो गायों की मौत हो गई है.
इस दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने देर शाम शव को जिला अस्पताल भेजा. कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद लड़की का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, अज्ञात तस्कर वन क्षेत्र में लगे पेड़ों की कटाई कर रहे थे, जिसके कारण वहां मौजूद बड़ा पत्थर एक घर पर जा गिरा, जिसमें दबने के कारण एक नाबालिग और दो गायों की मौत हो गई है.
पढ़ें- पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एक महिला की मौत
परिजनों के मुताबिक लड़की दिन में घर पर गायों को पानी पिला रही थी, जिस दौरान पत्थर में दबने से बच्ची और गायों की मौत हुई है. परिजनों ने तस्करों के खिलाफ घटना के संबंध में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.